बॉलीवुड के गलियारों में नन्हे कदम रख रहे हैं, हाल ही में कई अभिनेत्रियां माँ बनी तो कई अभिनेता पिता बने, अब एक और कपल हैं जिन्हे लेकर ऐसी बातें सोशल मीडिया पर छाने लगी कि इन दोनों के बहुत जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. ये कपल है कटरीना कैफ और विक्की कौशल.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कैटरीना का वीडियो
कैटरीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें कैटरीना का पेट थोड़ा बाहर निकला नजर आ रहा था। इस वीडियो को देख फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि कहीं कटरीना प्रेगनेंट तो नहीं हैं? आपको बता दें की कटरीना कैफ का यह वीडियो फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के सेट से सामने आया था। पर क्या वाक़ई कटरीना प्रेगनेंट हैं? क्या विक्की कौशल जल्द ही पापा बनने वाले हैं? चलिए इसके पीछे क्या कुछ हक़ीक़त है आपको बताते हैं
Vicky Kaushal से शादी करने के कुछ दिन बाद ही कटरीना ने ‘मेरी क्रिसमस’ की शूटिंग शुरू कर दी थी। श्रीराम राघवन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फैंस को कटरीना की इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. ऐसे में जब फिल्म के सेट से कटरीना का एक वीडियो आया तो सभी एक्साइटेड हो गए। क्योंकि इन दिनों बॉलीवुड की गलियों में बच्चों की किलकारियां गूंज रही हैं, इस वीडियो में कटरीना के दिख रहे बेली बंप ने हर किसी के मन में सवाल खड़े कर दिए. पर बता दें कि कटरीना फिलहाल प्रेग्नेंट नहीं हैं। ऐसा भी हो सकता है कि फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में उनका किरदार ऐसा हो, जिसके लिए उन्होंने प्रेग्नेंसी वाला लुक लिया हो।
पहले भी कैटरीना की प्रेग्नेंसी पर फैली अफवाहें
हांलाकि ये पहली बार नहीं है जब कटरीना कैफ के बारे में प्रेग्नेंसी की अफवाहें इस तरह उड़ी हों। इसी साल अगस्त में जब कटरीना मुंबई में एक क्लीनिक से पति विक्की कौशल के साथ बाहर निकल रही थीं उनकी प्रेगनेंसी को लेकर खूब अफवाहें उड़ी थीं. लेकिन अभी ये सारे दावे गलत है, कैटरीना अपने करियर पर पूरा फोकस कर रही हैं. ‘मेरी क्रिसमस’ के अलावा ‘टाइगर 3’ में भी नजर आएंगी, जो 2023 में रिलीज होगी।