What To Do If Any Part Of The Body Is Burnt

नेचुरोपैथ कौशल

जब हाथ या शरीर का कोई भी हिस्‍सा जल जाए, तो परेशान ना हों, अपने पास कुदरती उपचार है न..!

ये है कुदरती फर्स्ट एड (What To Do If Any Part Of The Body Is Burnt)

इसके लिये घर पर ऐसे समानों का प्रयोग करें, जिससे व्‍यक्ति को तुरंत ही राहत मिल जाए।
बाद में आप डॉक्‍टर के पास जा कर इसका इलाज करवा सकते है।

आइये जानते हैं कि क्‍या हैं वे सामग्री जो आप जलने पर तुरंत ही प्रयोग कर सकती हैं…

shareer ka koi ang jal jae to kya karen in hindi

(1). बरफ (What To Do If Any Part Of The Body Is Burnt)

अगर हाथ जल जाए तो घर पर आपको इससे बरफ से अच्‍छी और सस्‍ती दवा और कहीं नहीं मिल सकती है। हाथ जलने पर इसे 10-15 मिनट तक के लिये हाथों पर रगड़िये। यह जलन को कम कर के सूजन मिटा देगा। साथ ही दाग भी नहीं होगा।

shareer ka koi ang jal jae to kya karen in hindi

(2). टमाटर (What To Do If Any Part Of The Body Is Burnt)

इसमें कुछ ऐसे तत्‍व पाए जाते हैं, जिसको तुरंत लगाने से जले हुए भाग को आराम मिल जाता है। हाथ जल जाने पर एक टमाटर का स्‍लाइस काटे और वह जब तक सूख ना जाए तब तक उसे जले हुए भाग पर लगाए रखें। आप हैरान रह जाएंगे कि आपका हाथ कितनी जल्‍दी सही हो चुका होगा।

(3). अंडे की सफेदी (What To Do If Any Part Of The Body Is Burnt)

जब स्‍किन जल जाती है तो उसमें बड़ी ही तेजी से जलन होने लगती है। इसी जलन को मिटाने के लिये अंडे़ का सफेद भाग लगाइये और उसे कुछ देर के लिये सूखने दीजिये। इसको कई बार तक लगाना पडे़गा जिससे दर्द चला जाए और दाग ना पडे़।

(4). हल्‍दी पेस्‍ट (What To Do If Any Part Of The Body Is Burnt)

हल्‍दी में लाजवाब शक्‍ति होती है, वह दर्द को पल भर में सोख लेती है। हल्‍दी को जले हुए भाग पर लगाइये और सूखने दीजिये। जब यह सूख जाए तब इसे धोइये और दुबारा से पेस्‍ट लगाइये। ऐसा बार-बार करने से आपका दर्द तुरंत दूर हो जाएगा।

shareer ka koi ang jal jae to kya karen in hindi

(5). एलोवेरा (What To Do If Any Part Of The Body Is Burnt)

यह एक जादुई पौधा है जो कि कई समस्‍याओं में महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा अदा करता है। अगर आपके घर पर एलो वेरा का पौधा है तो उसके पत्‍ते को काट कर अपने जले हुए हिस्‍से पर तुरंत लगा लीजिये। यह आपको जलन से तुरंत ही राहत दिलायेगा क्‍योंकि यह बहुत ठंडा होता है।

(6). टूथपेस्‍ट (What To Do If Any Part Of The Body Is Burnt)

यह दर्द को बहुत ही अच्‍छी प्रकार से दूर कर देता है। किसी भी जले हुए स्‍थान पर सफेद टूथपेस्‍ट लगा दीजिये और सूखने दीजिये। जरुरत पडने पर आप इसे एक समय में 2-3 बार लगा सकते हैं।

(What To Do If Any Part Of The Body Is Burnt)

Read Also : Side Effects Of Papaya इन लोगों को नहीं खाना चाहिए पपीता

Connect With Us:-  Twitter Facebook