आज दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। आए दिन इस प्लेटफॉर्म पर लाखों फोटो, वीडियो से लेकर टेक्स्ट मैसेज भेजे जाते हैं। केवल भारत में ही इसके करीब 55 करोड़ यूजर्स हैं। कई बार यूजर्स बिना सोचे-समझे फर्जी खबर वाले मैसेज भी आगे फॉरवर्ड कर देते हैं, जिसके बाद ये खबरें WhatsApp के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल होने लगती हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि व्हाट्सएप पर आई इन फर्जी खबर की पहचान कैसे की जाएं। इसका जवाब आपको यहां मिलेगा। हम आपको यहां कुछ तरीके बताएंगे। जिसके माध्यम से फर्जी खबर पहचान पाएंगे। आइए जानते हैं…
Also Read : Nokia Launched Smartphone: नोकिया ने भारत में लांच किया अपना नया स्मार्टफोन
Check Photo And Video
जब आपको व्हाट्सएप पर कोई फोटो और विडियो प्राप्त होता है तो उसकी जांच करें और उसे ध्यान से देखें। अक्सर फोटो और वीडियो को एडिट करके भेजा जाता है।
Check For a Message That’s Hard To Believe
कई बार ऐसे मैसेज भी आते हैं जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है, ऐसे मैसेज अक्सर सच नहीं होते। ऐसे में आप किसी अन्य स्रोत से पता लगाएं कि उस मैसेज में कितनी सच्चाई है।
Also Read Prepaid Sim To Postpaid अब करवाना हुआ आसान
Different Messages
कई बार ऐसा होता है कि आपके पास ऐसे मैसेज आते हैं, जिनमें शब्दों की गलती होती है। ऐसे मैसेज फर्जी होते हैं। इन मैसेज को भूलकर भी आगे फॉरवर्ड न करें। ऐसा करने से आप फेक न्यूज को फैलने से रोक पाएंगे।
Also Check The Link
ऐसा लग सकता है कि संदेश में मौजूद लिंक किसी परिचित या जानी-मानी साइट का है, लेकिन अगर उसमें गलत वर्तनी या विचित्र वर्ण मौजूद है तो संभव है कि कुछ गलत जरूर है।