Live Update

Whatsapp: अपने आप साइलेंट हो जाएंगी अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स, मार्क जकरबर्ग ने की नए फीचर की घोषणा

India News (इंडिया न्यूज़), Whatsappनई दिल्ली: पॉपुलर चैटिंग ऐप व्हाट्सएप का नया अपडेट यूजर्स का दिल खुश कर सकता है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एंड्रॉयड और आईओएस के लिए नए प्राइवेसी फीचर की घोषणा की है। अब व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स अपने आप साइलेंट हो जाएंगी। जकरबर्ग ने कहा कि व्हाट्सअप एक नया फीचर लाया है जिसमें अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को ऑटोमैटिक साइलेंट किया जा सकता है।

क्या है नया प्राइवेसी फीचर?

मेटा ने ‘Silence Unknown Callers’ को व्हाट्सएप के नए प्राइवेसी फीचर के तौर पर पेश किया है। मार्क जकरबर्ग के अनुसार इस फीचर की मदद से अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स से निजात निलेगी। अब इन कॉल्स को ऑटोमैटिक लाइलेंट किया जा सकेगा। हालांकि इन कॉल्स का नोटिफिकेशन आएगा। साथ ही यूजर्स इन्हें कॉल लिस्ट में भी देख पाएंगे।

WhatsApp silence unknown callers feature, PC- Social Media

बता दें कि भारत में हाल ही में व्हाट्सएप स्पैम कॉल्स को लेकर काफी शिकायतें की गई थीं। नया फीचर के आने के बाद अब यूजर्स को इन कॉल्स से परेशान होने की जरूरत नहीं है।

ऐसे काम करेगा नया फीचर

व्हाट्सएप के नए प्राइवेसी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करना होगा। यहां नीचे से तीसरे नंबर पर एक नया ऑप्शन ‘कॉल्स’ दिखाई देगा। इस कॉल्स ऑप्शन पर टैप करके यूजर्स ‘Silence unknown callers’ ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं। इससे यह फीचर एक्टीवेट हो जाएगा। इसके बाद अनजान नंबर से कॉल आने पर फोन रिंग नहीं करेगा। हालांकि यूजर्स को इनका नोटिफिकेशन आएगा। साथ ही इन कॉल्स को कॉल लिस्ट में भी देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें-

DIVYA

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

18 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

52 minutes ago