India News (इंडिया न्यूज़), Whatsapp, नई दिल्ली: पॉपुलर चैटिंग ऐप व्हाट्सएप का नया अपडेट यूजर्स का दिल खुश कर सकता है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एंड्रॉयड और आईओएस के लिए नए प्राइवेसी फीचर की घोषणा की है। अब व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स अपने आप साइलेंट हो जाएंगी। जकरबर्ग ने कहा कि व्हाट्सअप एक नया फीचर लाया है जिसमें अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को ऑटोमैटिक साइलेंट किया जा सकता है।
मेटा ने ‘Silence Unknown Callers’ को व्हाट्सएप के नए प्राइवेसी फीचर के तौर पर पेश किया है। मार्क जकरबर्ग के अनुसार इस फीचर की मदद से अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स से निजात निलेगी। अब इन कॉल्स को ऑटोमैटिक लाइलेंट किया जा सकेगा। हालांकि इन कॉल्स का नोटिफिकेशन आएगा। साथ ही यूजर्स इन्हें कॉल लिस्ट में भी देख पाएंगे।
बता दें कि भारत में हाल ही में व्हाट्सएप स्पैम कॉल्स को लेकर काफी शिकायतें की गई थीं। नया फीचर के आने के बाद अब यूजर्स को इन कॉल्स से परेशान होने की जरूरत नहीं है।
व्हाट्सएप के नए प्राइवेसी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करना होगा। यहां नीचे से तीसरे नंबर पर एक नया ऑप्शन ‘कॉल्स’ दिखाई देगा। इस कॉल्स ऑप्शन पर टैप करके यूजर्स ‘Silence unknown callers’ ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं। इससे यह फीचर एक्टीवेट हो जाएगा। इसके बाद अनजान नंबर से कॉल आने पर फोन रिंग नहीं करेगा। हालांकि यूजर्स को इनका नोटिफिकेशन आएगा। साथ ही इन कॉल्स को कॉल लिस्ट में भी देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…