इंडिया न्यूज़, मुंबई:

When Rinku Ghosh advised Nidhi Jha not to get married: भोजपुरी सिनेमा में लूलिया कही जाने वाली एक्ट्रेस निधि झा अब शादी के बंधन में बंधने को तैयार है। अभिनेत्री 2 मई को यश कुमार से शादी करने वाली है। रस्मे शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले ही हल्दी और मेहँदी के कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। उसी मेहँदी के फंक्शन से एक वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसमे उनकी फ्रेंड रिंकू घोष नजर आ रही है। जिसमे रिंकू घोष अपनी सहेली को शादी न करने की सलाह दे रही है। जिसपर अभिनेत्री के पति का रिप्लाई भी आया है। जो अपने आप में हैरान कर देने वाला है।

(CLICK HERE)

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे दोनों रिंकू घोष और निधि झा नजर आ रही है। वीडियो में गाना ‘जोर का झटका’ जो की अक्षय कुमार की फिल्म से है। ‘जिसकी शादी में जाना उसे समझाना ना कर शादी है ये बर्बादी। फिर ना पछताना। मौका है शादी से बचले। शादी के मंडप से तू खुद को भगा।’ जिसपर उनका शानदार रिएक्शन देखे को मिला। अभिनेत्री जिसमे काफी शानदार नजर आ रही है।

उन्होंने लिखा, ‘वाह जी वाह… क्या राय दिया जा रहा है. आप जैसे लोगों के लिए ही कहा गया है… दोस्त दोस्त ना रहा प्यार प्यार न रहा’

ये भी पढ़े : टॉलीवुड अभिनेता Gopichand को अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी चोट

ये भी पढ़े : Doctor Strange in the Multiverse of Madness के एक टीज़र में फैंस ने निकाली गलती ,चार दृश्यों में एक व्यक्ति एक ही काम करता दिखा, देखें वीडियो

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे