इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aryan Khan बॉलीवुड किंग के बेटे आर्यन को ड्रग्स पार्टी में शामिल होने के आरोप में एनसीबी ने हिरासत में लिया है। आर्यन खान का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। आर्यन खान के मोबाइल में चैटिंग की जांच की जा रही है। आर्यन खान सहित एनसीबी ने 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से 3 लड़कियां हैं। दिल्ली के एक बहुत बड़े उद्योगपति की लड़की भी शामिल है। इन आठ लोगों को मुंबई किला कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है।

NCB Ki Hirasat Main Aryan Khan Ko Kya Khane Ko Mil Raha Hai

किला कोर्ट के बाहर पुलिस का भारी बंदोबस्त दिखाई दे रहा है। इस बीच पार्टी के छह आयोजकों को समन भेजा गया है। उन्हें पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर में बुलाया गया है। बता दें कि Shahrukh Khan आईपीएल की वजह से दुबई में हैं। वहीं बता दें कि Aryan Khan ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें कू्रज की इस पार्टी में वीवीआईपी गेस्ट के नाते बुलाया गया था। इसके लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं दिया था।

(Aryan Khan) वायरल हो रही है शाहरुख की पुरानी स्टेटमेंट

इन सबके बीच Shahrukh के उस स्टेटमेंट की चर्चा है जिसमें उन्होंने मजाक में कभी कहा था कि उनके बेटे को ड्रग्स का भी एक्सपीरियंस करना चाहिए। उन्होेने कहा था कि उनके बेटे को वो सब खुराफाती काम करना चाहिए जो वे अपनी जवानी में नहीं कर पाए। 1997 सिमी ग्रेवाल के एक टॉक शो में कहा था कि उनका बेटा लड़कियों को डेट करे, सेक्स और ड्रग्स का भी आनंद ले। वो एक बैड ब्वॉय बने और अगर वह गुड ब्वॉय जैसा दिखाई देने लगा तो वे उसे घर से बाहर निकाल देंगेञ शाहरुख खान की मजाक में कही हुई यही बात सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

Read More : Drugs in Bollywood Parties जानिए बॉलीवुड पार्टियों का असली सच!

Connect Us : Twitter Facebook