UPSC NDA Exam 2021: सुप्रीम कोर्ट ने 18 अगस्त को NDA में महिलाओं के प्रवेश पर फैसला दिया था उसके लगभग 20 दिनों बाद केंद्र सरकार ने बुधवार (8 सितंबर) को सर्वोच्च अदालत को यह जानकारी दी है कि सैन्य बलों ने नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) में महिलाओं को शामिल करने का फैसला किया है। सरकार द्वारा सर्वोच्च अदालत में यह जानकारी देने के बाद महिलाओं द्वारा वर्षों से NDA में शामिल किए जाने की मांग पूरी होती नजर आ रहा है। गौरतलब है कि इस प्रतिष्ठित परीक्षा में अभी तक सिर्फ पुरुषों को ही शामिल होने की अनुमति थी। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा इस परीक्षा को साल में 2 बार आयोजित किया जाता है और NDA & NA (II) 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
महिलाओं को ठऊअ में शामिल होने की अनुमति मिलने के एक बड़ा प्रश्न यह खड़ा हो रहा है कि इस वर्ष के NDA परीक्षा में महिलाओं को शामिल होने की अनुमति मिलेगी या नहीं। दरअसल इस वर्ष के NDA & NAपरीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस मुद्दे पर सरकार ने शीर्ष अदालत में कहा है कि वो इस साल की परीक्षाओं में यथास्थिति चाहती है। क्योंकि इसके लिए प्रक्रिया और इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलावों की जरूरत है।
UPSC द्वारा साल में 2 बार इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है और 2021 के दूसरे चक्र की परीक्षा के लिए UPSC ने 9 जून को अधिसूचना जारी की थी। इस अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा के लिए 29 जून तक आवेदन मांगे गए थे। पहले इस परीक्षा का आयोजन 5 सितंबर को होना था, लेकिन आयोग ने इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। UPSC द्वारा जारी किए गए नए नोटिस के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन अब 14 नवंबर 2021 को किया जाना है।
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…