India News (इंडिया न्यूज़), Ambani Elder Daughter-in-Law Shloka Mehta Sister: एंटीलिया में इस बार गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई गई। यह मौका इसलिए भी खास रहा क्योंकि अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी के बाद यह पहला त्योहार था। इस दौरान अंबानी परिवार ने यह भी सुनिश्चित किया कि पूरा फोकस उनकी नई बहू पर रहे। हालांकि, यह अलग बात है कि अरबपति परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की बहन दीया मेहता (Diya Mehta) की सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों के जरिए ध्यान खींचने के मामले में आगे रहीं।
उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका ग्लैमर देखने लायक है। इनमें से कुछ में वह ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, तो कुछ में वह स्कर्ट-टॉप सेट और स्विमसूट पहने नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता की बहन दीया ने अपनी ग्रीस ट्रिप पर एक के बाद एक कई फैशनेबल लुक दिखाए। इस दौरान की अपनी तस्वीरें सबके साथ शेयर कीं। इस तस्वीर में आप उन्हें ब्लैक कलर की स्लिट स्कर्ट और ट्यूब टॉप में देख सकते हैं। ग्लैमर और क्लास के इस परफेक्ट मिक्सचर में दीया अपनी स्लिम-फिट फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
ग्रीस के समुद्र और सफ़ेद इमारतों के बीच दीया ने कुछ बेहद शानदार तस्वीरें क्लिक कीं। श्लोका की बहन के लाल उग्र लुक ने एक फिगर हगिंग ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन और कटआउट डिटेल्स के साथ तुरंत दिल जीत लिया। अंबानी की इस रिश्तेदार ने रोप वीव टेक्सचर वाला ब्रॉन्ज शेड जंपसूट पहना था। इसमें पीछे की तरफ डोरी डिटेल के साथ बैकलेस डिज़ाइन था, जिसने हॉटनेस का तड़का लगाया और दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं।
समुद्र के पानी और सूरज की किरणों का लुत्फ उठाती दीया के इस लुक ने फैशन गोल्स भी दिए। हरे रंग के अलग-अलग शेड्स वाला पैरट ग्रीन कलर का स्विमसूट और श्रग कमाल का लग रहा था। इसके अलावा उन्होंने फोटो के लिए जिस तरह पोज दिया वो कमाल का था।
Ashwin Retirement Controversy: अश्विन के पिता रविचंद्रन ने दावा किया है कि टीम इंडिया में…
India News (इंडिया न्यूज),Amit Shah News: छत्तीसगढ़ की राजनीति में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Accident: अजमेर के पुराने रेलवे स्टेशन अंडरपास के पास एक…
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में, कई पाकिस्तानी हस्तियों को इसी तरह के चरित्र…
Viral Railway Station News: बिहार के अररिया में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। यहां…
India News (इंडिया न्यूज) up news: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरत में डाल…