India News (इंडिया न्यूज़), Ambani Elder Daughter-in-Law Shloka Mehta Sister: एंटीलिया में इस बार गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई गई। यह मौका इसलिए भी खास रहा क्योंकि अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी के बाद यह पहला त्योहार था। इस दौरान अंबानी परिवार ने यह भी सुनिश्चित किया कि पूरा फोकस उनकी नई बहू पर रहे। हालांकि, यह अलग बात है कि अरबपति परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की बहन दीया मेहता (Diya Mehta) की सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों के जरिए ध्यान खींचने के मामले में आगे रहीं।
उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका ग्लैमर देखने लायक है। इनमें से कुछ में वह ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, तो कुछ में वह स्कर्ट-टॉप सेट और स्विमसूट पहने नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता की बहन दीया ने अपनी ग्रीस ट्रिप पर एक के बाद एक कई फैशनेबल लुक दिखाए। इस दौरान की अपनी तस्वीरें सबके साथ शेयर कीं। इस तस्वीर में आप उन्हें ब्लैक कलर की स्लिट स्कर्ट और ट्यूब टॉप में देख सकते हैं। ग्लैमर और क्लास के इस परफेक्ट मिक्सचर में दीया अपनी स्लिम-फिट फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
ग्रीस के समुद्र और सफ़ेद इमारतों के बीच दीया ने कुछ बेहद शानदार तस्वीरें क्लिक कीं। श्लोका की बहन के लाल उग्र लुक ने एक फिगर हगिंग ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन और कटआउट डिटेल्स के साथ तुरंत दिल जीत लिया। अंबानी की इस रिश्तेदार ने रोप वीव टेक्सचर वाला ब्रॉन्ज शेड जंपसूट पहना था। इसमें पीछे की तरफ डोरी डिटेल के साथ बैकलेस डिज़ाइन था, जिसने हॉटनेस का तड़का लगाया और दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं।
समुद्र के पानी और सूरज की किरणों का लुत्फ उठाती दीया के इस लुक ने फैशन गोल्स भी दिए। हरे रंग के अलग-अलग शेड्स वाला पैरट ग्रीन कलर का स्विमसूट और श्रग कमाल का लग रहा था। इसके अलावा उन्होंने फोटो के लिए जिस तरह पोज दिया वो कमाल का था।
Today Rashifal of 19 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News(इंडिया न्यूज) MP News: जनवरी की सर्द रात ग्वालियर ठंड की चादर ओढ़े हुए…
India News(इंडिया न्यूज) About hill herbs , latest news of Bageshwar , herbs of Munsiyari…
India News(इंडिया न्यूज) Saurabh Sharma Case Update: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के अनुकंपा नियुक्ति…
India News(इंडिया न्यूज) Civil Bar Association Election: सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के 2025 के चुनाव…
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दूसरे संस्करण में प्रमुख वाहन निर्माताओं ने भारत मंडपम,…