(इंडिया न्यूज़): सलमान खान का विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 16 का हालिया एपिसोड काफी धमाकेदार था। जहां दो पुराने दोस्त टीना दत्ता और निमृत कौर एक दूसरे से भिड़ गईं। दरअसल, टीना दत्ता को घर का कप्तान बनना था। पहले सभी घरवाले भी यही चाहते थे कि वो कैप्टन बने। लेकिन शिव ठाकरे ने पूरा गेम पलट दिया। दरअसल, बिग बॉस ने शिव से पूछा था कि वो किसे घर के न्यू कैप्टन के रूप में देखना चाहते हैं। इसपर शिव ने निमृत कौर का नाम लिया। इसके बाद बिग बॉस ने निमृत को घर की रानी बना दिया। वहीं लेटेस्ट एपिसोड में इस शो में नॉमिनेशन का भी टास्क हुआ। इस दौरान शलीन भनोट से लेकर प्रियंका चाहर चौधरी तक नॉमिनेट हो गईं।

बिग बॉस ने गार्डन एरिया में एक वार जॉन बनाया था। इस दौरान सबसे पहले शालीन भनोट ने सुंबुल तौकीर खान को नॉमिनेट किया। इस बीच दोनों के बीच बहस भी हुई। इसके बाद अर्चना गौतम को मौका मिला और उन्होंने शिव ठाकरे को नॉमिनेट कर दिया। अर्चना ने कहा कि शिव सिर्फ अपनी मंडली के बारे में सोचते हैं। एक-एक करके सभी सदस्य एक दूसरे को नॉमिनेट करते गए। अंतिम में शिव ठाकरे, साजिद खान, एमसी स्टेन, टीना दत्ता, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर खान और प्रियंका चौधरी इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हो गए।