एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज यानी 11 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में पूरे दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें आज के मुकाबले पर होंगी। बता दें आज कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं। कारण है दोनों टीमों का इस पुरे टूर्नामेंट में फार्म में होना। हालांकि सुपर 4 की मैचों की बात करें तों श्रीलंका नें 3 मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है, वहीं पाकिस्तान 3 में से बस 2 ही मैच जीत पाई है। खास बात ये है कि श्रीलंका ने दो दिन पहले ही सुपर-चार के मुकाबले में पाकिस्तान को शानदार अंदाज में धूल चटाई थी जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं।
बता दें श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए है। इस दौरान श्रीलंका ने नौ और पाकिस्तान ने 13 मैचों में जीत हासिल की है। एशिया कप की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अबतक 16 मैच खेले गए है। इस दौरान श्रीलंका की टीम ने 11 बार जीत हासिल की। वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ पांच मुकाबला जीता। बता दें श्रीलंकाई टीम जहां छठी बार खिताब जीतने उतरेगी वहीं पाकिस्ता की कोशिश तीसरी बार ट्रॉफी उठाने पर होगा।
श्रीलंका के पास कुसल मेंडिस और पथुम निसंका दो शानदार सलामी बल्लेबाज हैं। वहीं दनुष्का गुणतिलक, भानुका भानुका राजपक्षे, शनाका और करुणारत्ने ने भी उपयोगी योगदान दिया है। एशिया कप के पांच मैचों में अब तक श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 28 छक्के और 62 चौके लगाए है। जिससे उनके आक्रामक रवैये का पता चलता है। गेंदबाजी में महीष तीक्ष्णा और वानिंदु हसारंगा और दिलशान मदुशंका ने काफी सराहनीय प्रदर्शन किया है।
इसके विपरीत पाकिस्तान अपने कप्तान बाबर आजम की फॉर्म को लेकर चिंतित है, जिन्होंने अब तक पांच मैचों में केवल 63 रन बनाए हैं। वह फाइनल में निश्चित तौर पर बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। गेंदबाजी अभी पाकिस्तान का मजबूत पक्ष नजर आता है। नसीम शाह के खेल में लगातार सुधार हो रहा है जबकि हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही पाकिस्तान के दोनों स्पिनर लेग ब्रेक गेंदबाज शादाब खान और बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।
बता दें दुबई में टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को नुकसान होता है। पाकिस्तान का वैसे भी पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसने भारत और श्रीलंका के खिलाफ जो मैच गंवाए उसमें उसने पहले बल्लेबाजी की थी। ऐसे में आज पाकिस्तान टॅास जीतने की दुआ करेगा ।
दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिलक, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो और दिनेश चांदीमल।
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर),नसीम शाह, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, हसन अली।
ये भी पढ़ें – Final Match Asia Cup 2022: फाइनल मैच से पहले बाबर आजम ने बताया अपना सबसे बड़ा डर
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय
India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने…
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…