होम / Strawberry Legs : क्यों होते हैं स्ट्रॉबेरी लेग्स, कैसे पाए इससे छुटकारा?

Strawberry Legs : क्यों होते हैं स्ट्रॉबेरी लेग्स, कैसे पाए इससे छुटकारा?

Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : September 15, 2022, 5:15 pm IST

(इंडिया न्यूज, Why are there Strawberry Legs And how it will treat): आज के समय में बेहद आम बात है है स्ट्रॉबेरी लेग्स होना. पैरों के स्किन पोर्स में छोटे छोटे बाल होते हैं जो वैक्सिंग या शेविंग के दौरान फंसे रह जाते हैं, इसे स्ट्रॉबेरी लेग्स कहते है।  और इसी वजह से कई बार महिलाओं  को वेस्टर्न कपडे या मिनी स्कर्ट्स पहनने में थोड़ा अटपटा लगता है। छोटे छोटे बाल होते हैं जो वैक्सिंग या शेविंग के दौरान फंसे रह जाते हैं, इसे स्ट्रॉबेरी लेग्स कहते है।  और इसी वजह से कई बार महिलाओं  को वेस्टर्न कपडे या मिनी स्कर्ट्स पहनने में थोड़ा अटपटा लगता है।

 

स्ट्रॉबेरी लेग्स के कारण क्या हैं?

आपको बता दें पैरों की स्किन में हज़ारों पोर्स होते है। ये पोर्स बैक्टीरिया और डेड स्किन की वजह से बंद हो जाते  है।  इन ब्लॉक्ड स्किन पोर्स को कॉमेडोन कहा जाता है।   कॉमेडोन में मौजूद ऑयल जब हवा हवा के संपर्क में आते हैं तो यह ऑक्सीडाइज होकर काला पड़ जाता है। इसी वजह से हमारे पैरों पर ये धब्बे हो जाते हैं।

 

फॉलिकुलाइटिस

यह एक तरह की स्किन प्रॉब्लम है।  इसमें हेयर फॉलिकल्स में सूजन आने की वजह से कई संक्रमण होते है।  इसलिए कई बार वैक्सिंग, शेविंग या हेयर रिमूवल प्रोसेस के बाद ऐसा होता है। इसके अलावा वायरस, यीस्ट, और फंगस के संपर्क में आने से भी  स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या उत्पन होती है।

आइए अब जान लेते हैं स्ट्रॉबेरी लेग्स के उपचार क्या है?

स्किन ड्राईनेस को दूर करने करने के लिए सैलिसिलिक एसिड युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेहतर होते है। इसे  अपनी  डेली स्किन केयर टिप्स का हिस्सा बनाएं।  अगर आपकी त्वचा सेंसटिव है तो बिना किसी एक्सपर्ट के सलाह के कोई  भी स्किन प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें।

 

स्किन को एक्सफोलिएट करें

इनग्रोन हेयर यानि  त्वचा में फंसे छोटे-छोटे हेयर, डेड स्किन हटाने के लिए रोज पैरों को एक्सफोलिएट या स्क्रब करें। इससे स्ट्रॉबेरी की समस्या कम होती है।

स्किन को मॉइश्चराइज करें
स्किन पर मॉइश्चराइजर या बॉडी लोशन रोज लगाएं ताकि स्किन पोर्स में नमी बनी रहे। इसे आपकी स्किन सॉफ्ट रहेगी और स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या नहीं होगी। आलमंड मिल्क या हैवी टेक्सचर वाले मॉइश्चराइजर। इसके अलावा एपिलेटर से इनग्रोन हेयर निकालें। एपिलेटर एक ऐसा टूल है जिससे आसानी से हाथ से पकड़ कर बालों को जड़ से निकाला जा सकता है। इससे आपके स्किन पोर्स खुलने की समास्या नहीं होती ।

तो आप इन आसान टिप्स के जरिए स्ट्रॉबेरी लेग्स से निजात पा सकते है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Paris Olympic 2024: क्या प्यार के शहर पेरिस में एथलीटों को मिलेंगे ‘एंटी-सेक्स’ बेड ? Indianews
HD Revanna :रेप केस में कर्नाटक नेता HD रेवन्ना को मिली राहत, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत-Indianews
Cannes 2024: Aishwarya Rai Bachchan अपनी बेटी आराध्या संग पहुंची फ्रेंच रिवेरा, फूलों के साथ किया स्वागत -Indianews
Kerala Hospital: उंगली का करना था ऑपरेशन गलती से कर दिया जीभ का, पेट में कैंची छोड़ने वाले अस्पताल का नया कारनामा-Indianews
Free Dhaniya: सोशल मीडिया पर धनिया के पत्ते को लेकर छिड़ी बहस, क्या अब फ्री में धनिया देगा ब्लिंकिट ?-Indianews
Reduce Salt: ज्यादा नमक का सेवन करने वाले सावधान! हृदय रोग से यूरोप में डेली हो रही 10000 लोगों की मौत, WHO की चेतावनी-Indianews
सुनील छेत्री के संन्यास की घोषणा के बाद भावुक हुए Ranveer Singh, दिया यह इमोशनल रिएक्शन -Indianews
ADVERTISEMENT