इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Why Cleaning Makes you Feel Good शोध में पाया गया है कि सफाई आपके मानसिक स्वास्थ्य पर कई सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। अलमारियों पर जमी धूल, किचन को पोंछना या कमरे को व्यवस्थित करना मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुए हैं।
ये काम मानसिक स्वास्थ्य के लिए उतना ही फायदेमंद हैं। जितना मेडिटेशन या योग है। तनाव से निपटने के कुछ लोग योग, माइंडफुलनेस या यहां तक स्पा में मालिश लेते हैं। जिससे कि तनाव कम हो। वहीं एक वर्ग ऐसा भी है जो अलमारियों पर जमी धूल, किचन को पोंछना या कमरे को व्यवस्थित करते हैं।
ये काम उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए उतना ही फायदेमंद हैं। जितना लोगों के लिए मेडिटेशन या योग है। तो अगली बार जब तनाव हो तो घर की सफाई करने से मत कतराइयेगा। कुछ लोगों को साफ-सुथरा और व्यवस्थित घर तनावमुक्त करने में मदद करता है। सफाई आपके मानसिक स्वास्थ्य कैसे असर करते है आईये जानते हैं।
व्यक्तित्व और सामाजिक मनोविज्ञान बुलेटिन में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि जिन महिलाओं ने अपने रहने की जगह को अव्यवस्थित रखा, उनमें तनाव अधिक पाया गया। शोधकतार्ओं ने यह भी पाया कि जिन महिलाओं का घर अस्त-व्यस्त रहता हैं। उनमें कोर्टिसोल का स्तर अधिक होता है। वहीं व्यवस्थित महिलाओं में तनाव कम मिला। इसलिए जरूरी है की घर को व्यवस्थित करना शुरू कर दें।
शोध में पाया गया है कि सफाई आपके मानसिक स्वास्थ्य पर कई सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। यह मूड में सुधार के साथ-साथ उपलब्धि और संतुष्टि की भावना प्रदान करने के लिए भी है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से सफाई आपको तनावमुक्त करने में मदद कर सकती है। तो अपने घर या आफिस की डेस्क को साफ करके देखिये तनाव छू मंतर होगा। इसके साथ ही थोड़ी शारीरिक मेहनत भी हो जाएगी जो आपको फिट रखने में मदद करेगी।
सफाई करना अच्छी बात है मगर ये हद से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कई बार लोग सफाई में इतने ज्यादा आदी हो जातें हैं की दूसरों के घरों में भी डस्टिंग करने लगते हैं। ऐसी अवस्था से बचें।
Also Read : Corona Update Today 24 घंटे में 13204 लोग कोरोना से उबरे
Also Read : Corona Return : यूरोप में फिर बढ़े पॉजिटिव केस
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…