इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Shahrukh khan): जब भी हम बॉलीवुड के आइडियल कपल्स के बारे में बात करते हैं तो बचन परिवार के बाद शाहरुख खान और गौरी खान का नाम इस लिस्ट में जरूर लिया जाता है। दोनों की शादी के इतने साल हो चुकें हैं फिर भी दोनों के बीच कभी भी किसी भी तरह की टकरार की खबरें नहीं आती हैं, इसके बजाय जब भी शाहरुख को मौका मिलता है गौरी खान की हमेशा तारीफ ही करते दिखते हैं।
दरअसल, शाहरुख और गौरी की शादी साल 1991 में हुई थी, गौरी शादी से पहले हिंदू थी। बता दें, शाहरुख और गौरी के प्यार की शुरुआत तब हुई जब शाहरुख इतने बड़े स्टार तो क्या स्टार भी नहीं थे। शाहरुख और गौरी की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी और वहीं से दोनों की फ्रेंडशिप स्टार्ट हुई फिर धीरे-धीरे उन दोनों की फ्रेंडशिप प्यार में बदल गई। लेकिन जब गौरी ने शाहरुख को अपने माता-पिता से शादी के लिए मिलवाया और अपने रिश्ते के बारे में बताया तो गौरी के माता-पिता ने ये कहकर रिश्ता ठुकरा दिया कि शाहरुख एक मुस्लिम है और हम हिंदू हैं।
लेकिन, जब कुछ समय बाद शाहरुख बॉलिवुड फिल्मों में काम कर के अपना नाम बना लिए तब उन्होंने गौरी से शादी करने के लिए एक बार और ट्राई किया जिसके बाद गौरी और शाहरुख के बहुत समझाने के बाद गौरी के माता-पिता मान गए। वहीं गौरी से शादी करने को लेकर शाहरुख का कहना है कि गौरी उनके लिए बहुत लकी है क्योंकि उनसे शादी के बाद ही उन्हें एक साथ पांच फिल्मों के लिए कास्ट कर लिया गया था।
Also Read: अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद पर वीरेंद्र सहगाव का पलटवार