इंडिया न्यूज, अंबाला:
Why Eat Almond Pudding in Winter : सर्दियों में बादाम के हलवे का नाम आते ही शरीर में हरकत होने लगती है। हो भी क्यों न ये खाना किसे पसंद नहीं। विंटर सीजन खाने के लिहाज से सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसे में शरीर को गर्माहट देने वाले फूड आइटम्स खाने और खिलाने का दौर शुरू हो जाता है।
Why Eat Almond Pudding in Winter
बादाम का हलवा भी ऐसा फूड आइटम है जो कि खाने में बहुत स्वादिष्ट होने के साथ ही शरीर को भरपूर एनर्जी प्रदान करता है। सर्दियों में मूंग का हलवा, गाजर का हलवा, काजू का हलवा सहित कई अन्य हलवों की वैराइटीज भी पसंद की जाती हैं। अगर आपने अब तक घर में बादाम का हलवा ट्राई नहीं किया है तो एक बार इसे जरूर बना सकते हैं।
इसे बनाने के लिए बादाम को छीलकर पेस्ट बनाकर उसे घी में फ्राई किया जाता है। ठंड के मौसम में घर आने वाले मेहमानों के लिहाज से भी ये एक बढ़िया स्वीट डिश है। बादाम का हलवा बनाने के लिए हम आपको सिंपल रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप स्वादिष्ट और एनर्जेटिक हलवा तैयार कर सकेंगे।
बादाम: 250 ग्राम
देसी घी: सवा कप
चीनी: 1 कप
बादाम का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले बादाम को लें और उसे गर्म पानी में हल्का सा उबाल लें। जब बादाम उबल जाएं तो उनके छिलके उतार लें। छिलके उतारने के बाद बादाम को मिक्सर ग्राइंडर या सिल बट्टे पर अच्छी तरह से पीस लें।
ध्यान रहे कि बादाम का पेस्ट महीन बारीक नहीं होना चाहिए, बल्कि यह पेस्ट थोड़ा सा दरदरा होना चाहिए। अब एक कड़ाही लें और उसमें घी डालकर गर्म करें। जब घी अच्छी तरह से पिघल जाए तो उसमें पहले से तैयार कर रखा गया बादाम का पेस्ट डाल दें। अब घी में बादाम पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स कर दें. इसके बाद गैस की फ्लेम मीडियम पर कर दें ।
अब इस मिश्रण में चीनी डाल दें और तब तक फ्राई करें जब तक की हलवे के साथ चीनी अच्छी तरह से मिक्स न हो जाए और हलवे का रंग गोल्डन ब्राउन न नजर आने लगे। जब हलवे से भीनी-भीनी खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें। इस तरह आपका बादाम का हलवा बनकर तैयार हो गया है।
Why Eat Almond Pudding in Winter
इसे सर्व करने से पहले एक बड़े बाउल में निकाल लें और ऊपर से कटे हुए बादाम की गार्निश करें। सर्दियों के मौसम में बादाम के हलवे का स्वाद हर किसी को तारीफ करने पर मजबूर कर देगा।
READ ALSO : Bumper Recruitment in High Court हाईकोर्ट में बंपर भर्तियां
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…