Why is It Important to Become a Mother, Mother is so Special
मां बनकर ही जाना क्यो होती है मां इतनी खास
इंडिया न्यूज ।
Why is It Important to Become a Mother, Mother is so Special मां बनकर ही जान पाई आखिर मां इतनी खास क्यो होती है । इससे पहले हमने हमेशा मां का अर्थ के बारे में किताबों,बड़े बुजुृर्गों से सुनकर जानना चाहा,पर जान नहीं पाएं। लेकिन असल में मां का कोई अर्थ नहीं हो सकता । मां ममता,प्रेम,निभाना,दोस्ती,संगिनी,जीवनदायिनी,बच्चों के लिए अपनी सुख,शांति,आराम,सुविधा,इच्छाओंं को मारना
आदि की मूर्त है । इसका कोई आकार नहीं है । आज हम मां के बारे में बात कर रहे हैं। जी हां,कहने को तो बहुत छोटा सा शब्द है लेकिन इसमें पूरा संसार समाया हुआ है। दुनिया में मां का दर्जा भगवान से बढ़कर माना जाता है क्योंकि भगवान भी मां के सामने अपना सिर झुकाते हैं। मां का औहदा इतना बड़ा होता है कि जो सदा हमें देने वाली है उस मां को हम क्या दे सकते है । लेकिन आज कुछ पंक्तियां मां के नाम समर्पित करने की कोशिश की है ।
जब मैं एक नन्हीं बच्ची थी,मां के आंचल में रहती थी।
हर पल मुस्कुराती मेरी मां,नजरों में समाई रहती थी।
मैं हंसती थी,वो हंसती थी,मैं रोती तो वो भी व्याकुल हो जाती थी।
वो मेरा नखरे करना और बात-बात पर रूठ जाना
फिर मां का नाज उठाना और हंसकर मेरा मान जाना।
सुबह-सुबह आकर मां का मेरे बालों को सहलाना
और दूध का प्याला संग लाना और फिर होले से मुस्कुराना।
वो मेरी संग सहेली थी,हर दम मुझको सिखलाती थी
हर पल वह निहारा करती थी,और मैं हर पल इठलाती थी।
वक्त गुजारा और गुजर गया,मेरे उर नन्हा एक फूल खिला।
मैं भी एक मां हूं आज,पर शायद मैं उतनी सुखी नहीं,
क्योंकि मेरे और बच्चों के चेहरे पर वो सुकून की हंसी नहीं।
न ही वह हंसी ठिठोली है न ही उतना नखरे करना।
न बात-बात पर रूठ जाना और हंसकर यूं ही मान जाना।
मुझे याद है मेरा नन्हा,मुझे याद है मेरा नन्हा,उसका मुस्कुराना
हर पल मेरा उसका ताकना और निहाल हो जाना।
पर जब लगता कि जाना है कि मुझको तो अपने आॅफिस,
बस झटपट सब करना, घर के कामों को निपटाना।
Why is It Important to Become a Mother, Mother is so Special
Read More :Upbringing: अगर बच्चे को है मोबाइल की लत, इन सुझावों से निकालें बाहर
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…