Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रर्दशन जारी है। बड़ी बात ये है कि अब इस मुद्दे को ‘जाति/समुदाय’ की तरफ ढ़केला जा रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया ऐसे पोस्ट देखने को मिल रहे हैं जिनमें पहलवानों की इस लड़ाई को ‘जाट बनाम ठाकुर’ करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ राज्यों में जैसे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस लड़ाई को दूसरा रंग देने की कोशिश की जा रही है। बता दें खाप पंचायतें भी अब इस लड़ाई में शामिल हो रहे हैं।