India News (इंडिया न्यूज़), Kalki 2898 AD: बाहुबली एक ऐसी फिल्म हैं जिसने अपने लजवाब प्रदर्शन से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया। इस फिल्म ने ना सिर्फ भारत में बल्कि अन्य देशो में भी हिंदी सिनेमा का नाम काफी रोशन किया था। फिल्म को आजतक एक हिट के नाम से जाना जाता हैं। जिसके बाद इसके मुख्य किरदार निभा चुके प्रभास फिर अपनी आगामी फिल्म से सबको मनोरंजित करने आ रहे हैं।
टॉलीवुड एक्टर प्रभास अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर खूब चर्चाओं में छाये हुए हैं। जिससे पहले हाल ही में फिल्म का एक ट्रेलर बह रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। अब इसका ट्रेलर देख हर एक के मन में बस यही बात छाई हुई हैं कि क्या ये फिल्म अबतक की साड़ी हिट्स फिल्मो जैसे- पठान, जवान, बाहुबली, RRR आदि फिल्मो को टक्कर दें खुद को नंबर वन बना सकेगी?
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल्कि’ रिलीज से पहले ही एक इतिहास रच चुकी है। जी हाँ….! 600 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई ये फिल्म पहले ही एक अलग इतहास रच बैठी हैं। क्योकि आज तक इतना पैसा भारत की किसी भी फिल्म पर नहीं लगा हैं जितना इस फिल्म के मेकिंग पर खर्च किया गया हैं। हालांकि फिल्म का भारी भरकम बजट होने के चलते इस पर हिट होने का दबाव भी उतना ही भारी बना हुआ हैं।
Kangana Ranaut ने Emergency की रिलीज डेट की अनाउंस, इस दिन काले सच से उठेगा पर्दा – IndiaNews
अब बात की जाये, कल्कि को लेकर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की राय की तो इस बात पर उनका मानना है कि, ”उनकी (प्रभास) स्टार पावर यह तय करेगी कि फिल्म तेलुगु राज्यों (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) में खचाखच भरे सिनेमाघरों के साथ ओपन करेगी. इसके बाहर बेंगलुरु जैसे सेंटर में भी उनका स्टारडम जबरदस्त है. वहां भी फिल्म अच्छी शुरुआत करेगी।”
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…