India News (इंडिया न्यूज़), Faizan Ansari on Vada Pav Girl Chandrika Gera Dixit: दिल्ली में वड़ा पाव बेचने वाली चंद्रिका गेरा दीक्षित (Chandrika Gera Dixit) बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की पहली कंटेस्टेंट थीं। घर में घुसते ही उन्होंने खुलासा किया था कि वह हर दिन 40 हजार कमाती हैं। इसके साथ ही उन्होंने वड़ा पाव बेचने का अपना सफर भी लोगों के साथ शेयर किया था, लेकिन अब वायरल वड़ा पाव गर्ल पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी (Faizan Ansari) ने वड़ा पाव गर्ल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज करेंगे।
इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने वड़ा पाव गर्ल पर लगाए ये आरोप
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी का आरोप है कि चंद्रिका दीक्षित का वड़ा पाव ऐसी सामग्री से बना है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जिसके कारण उन्हें खुद गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। दरअसल, फैजान अंसारी मुंबई से मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे। जहां वो चंद्रिका दीक्षित के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का केस करेंगे। उन्होंने कहा कि वड़ा पाव खाने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई।
हज को लेकर Arshad Warsi ने कह दी ऐसी बात, भड़क उठे मुस्लिम समुदाय के लोग – India News
फैजान अंसारी ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि चंद्रिका दीक्षित ने शहर की जनता के साथ धोखाधड़ी की है और इंदौर का नाम बदनाम किया है। उन्होंने मांग की है कि चंद्रिका के खिलाफ तुरंत गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाए, ताकि इंदौर की जनता उनकी सच्चाई जान सके और भविष्य में ऐसी धोखाधड़ी से बच सके।
वड़ा पाव गर्ल को बताया झूठा
फैजान अंसारी ने दावा किया, “वड़ा पाव गर्ल एक नंबर की झूठी है। वह झूठ बोलकर, विवाद खड़ा करके, असत्य बोलकर बिग बॉस के घर में घुसी है। उसका स्टॉल गंदा है और वड़ा पाव सबसे गंदे तरीके से बनाया जाता है। मैं आतिश नामक फिल्म के प्रचार के लिए दिल्ली गया था। जब मैं प्रचार के लिए गया, तो मैंने वड़ा पाव का एक स्टॉल देखा, तो मैं इसे खाने गया और इसे खाने के बाद मुझे अस्वस्थ महसूस होने लगा। मैंने वड़ा पाव वहीं छोड़ दिया, तस्वीरें लीं और तुरंत मुंबई में अपने वकील को फोन किया और पूछा कि मुझे क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपको FSSAI और FDA कार्यालय में जाकर शिकायत करनी चाहिए।”
इंदौर हाईकोर्ट में चंद्रिका दीक्षित के खिलाफ करेंगे मुकदमा दायर
इससे पहले भी कई विवादित मामलों में अपनी आवाज उठा चुके फैजान ने कहा है कि वह चंद्रिका दीक्षित के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं ताकि ऐसे लोगों को सबक सिखाया जा सके। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। फैजान अंसारी ने इंदौर हाईकोर्ट में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करने की तैयारी कर ली है। वो जल्द ही इंदौर हाईकोर्ट में चंद्रिका दीक्षित के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।