नई दिल्ली। कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” 3 जनवरी को उत्तरप्रदेश में प्रवेश कर रही है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से 10 सदस्यों की एक विशेष टीम बनाई गई है। उत्तरप्रदेश यात्रा की शुरुआत से पहले पार्टी की ओर से उत्तरप्रेदश के कई वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है। इससे एक नाम की इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और वह उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री रहें हैं। जी हां मै बात कर रहा हुं भाजपा नेता दिनेश शर्मा के बारे में।
बता दें कि दिनेश शर्मा भाजपा के एकलौते नेता हैं जिन्हें कांग्रेस पार्टी में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि उत्तरप्रदेश में दिनेश शर्मा भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता हैं। वह योगी सरकार में साल 2017 से लेकर 2022 तक उपमुख्यमंत्री रहें हैं लेकिन उन्हें योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया।
इसको लेकर दिनेश शर्मा ने अपनी नाराजगी जरूर जाहिर की लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। लेकिन इस बीच जब कांग्रेस की ओर से उन्हें यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है तो क्या वह इसमें शामिल होगें यह देखने वाली बात होगी।
कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती को भी भेजा न्योता
दिनेश शर्मा के साथ कांग्रेस पार्टी ने यात्रा में शामिल होने के लिए उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती को भी न्योता भेजा है। अखिलेश यादव ने भारत जोड़ो यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह यात्रा के भावनाओं के साथ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के द्वारा सराहनीय कदम है।
यूपी के तीन जिलों से गुजरेगी यात्रा
3 जनवरी को उत्तरप्रदेश में प्रवेश कर रही भारत जोड़ो यात्रा तीन जिला गाजियाबाद, बागपत और कैराना होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी। इस दौरान यात्रा करीब 110 किमी की दूरी को तय करेगी। बात दें कि यात्रा के उत्तरप्रदेश के इस हिस्से को राजनीतिक लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। भले ही यह यात्रा उत्तरप्रदेश के केवल 3 जिलों से होकर गुजर रही है लेकिन पार्टी की योजना है कि इस तीन दिन में उत्तरप्रदेश में कांग्रेस पार्टी एक सकारात्मक सदेंश देने में कामयाब हों।