इंडिया न्यूज़:- सर्दियां आ चुकी हैं ऐसे में स्किन ड्राईनेस के साथ साथ हेयर ड्राईनेस से भी लोग परेशान रहते हैं ख़ास तौर पर लडकियां ज़्यादा परेशानियों का सामना करती हैं.सर्द का मौसम ड्राई और ठंडा होता है जिस वजह से शरीर और बालों का मॉइश्चर तेज़ी से कम होने लगता है. बालों में मॉइश्चर कम होने की वजह से डेंड्रफ, डल हेयर और ड्राई हेयर की समस्या आम बात हो चुकी है. लेकिन ये समस्या आपके बालों को खराब कर सकती हैं. बालों को ड्राइनेस से बचाने के लिए केयर के साथ डाइट भी अहम भूमिका निभा सकती है.
सर्दियों के मौसम में बाल जितने तेज़ी से ड्राई होते हैं ये उतने ही फ्रीज़ी नज़र आते हैं. शैम्पू बालोंको अच्छी तरह से गंदगी निकाल कर साफ़ करने का काम करता है. लेकिन ये बालों का सीबम भी छीन लेता है. आइए बताते हैं कि सीबम क्या होता है. सीबम एक तरह का नेचुरल तेल होता है जो बालों को हेल्दी और शाइनी बनाए रखने में मददगार है. कई बार अधिक सीबम के कारण बाल ऑयली हो जाते हैं. हर रोज़ बाल धोने से बालों का सीबम कम होने लगता है जिससे बाल ड्राई हो सकते हैं. अगर आपके लिए रोज बाल धोना एकदम जरूरी ही है तो बेबी शैम्पू का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।
ठंड के मौसम में हलके गर्म तेल से बालों में मसाज करना बेहतर होता है इससे बालों में नमी आती है और ये ड्राईनेस को दूर करता है. नहाने से करीब आधा या फिर एक घंटे पहले बालों में गर्म नारियल का तेल लगाए और हलके हाथ से मसाज करें।
India News (इंडिया न्यूज),Maharani Bulletrani News: तमिलनाडु की राजलक्ष्मी, जिन्हें बुलेट रानी के नाम से…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार अभियान तेजी पकड़ चुका…
मिली डमारी ने बताया कि 7 अक्टूबर के हमले के दौरान हमास के आतंकियों की…
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से पहले एक बड़ी रैली…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष…
Naga Sadhu: महाकुंभ में बड़ी संख्या में नागा साधु पहुंचे हैं। नागा साधुओं को किन…