(Winter Holiday Planning)

Winter Holiday Planning: ठंड का मौसम शुरू होने वाला है एैसे में अगर आप कहीं घुमने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपकी ये समस्या हल कर सकते हैं। आज हम आपकों भारत में उन जगहों के बारे में बताएंगे जहां जाकर आप जन्नत को महसूस कर सकते हैं। ये जगहें दोस्तों या फैमिली के साथ घूमने के लिए एकदम बेस्ट हैं, यहां का नजारा देखकर दिल खुश हो जाता है। गर्मियों में तो ये जगह खूबसूरत लगती ही हैं, लेकिन ठंड में इनका नजारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला हो जाता है।

गुलमर्ग

विंटर डेस्टिनेशन की लिस्ट में सबसे ऊपर गुलमर्ग आता है। ये एक ऐसा हिल स्टेशन है जो सर्दियों में किसी जन्नत से कम नहीं लगता। बफीर्ली हवाएं, ठंडी हवाएं, खुशनुमा माहौल, ये सब गुलमर्ग की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। यहां की अपर्वथ चोटी स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसी स्नो एक्टिविटीज के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है। अगर आप यहां और एडवेंचर चाहते हैं तो ट्रैकिंग भी एक बेस्ट आप्शन है। और हां यहां की केबल राइड पर घूमना तो जरा भी न भूलें, दोस्तों और फैमिली के साथ ये राइड किसी एडवेंचर से कम नहीं होगी।

ऋषिकेश

ऋषिकेश में सर्दियों में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। चारों और आपको पहाड़ और घना कोहरा नजर आता है। ठंड में आप यहां आसानी से जा सकते हैं और इस मौसम का लुप्फ उठा सकते हैं। लेकिन इस मौसम में आपके लिए रीवर रॉफ्टींग करना थोड़ा रिस्की होता है क्योंकि पानी बहुत ठंडा होता है। ऐसे में आप बीमार भी पड़ सकते हैं। बाकि आप यहां बने मंदिरों और पहाड़ों और प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।

शिलांग(Winter Holiday Planning)

शिलांग मेघायल में स्थित है। यहां आपको साल भर मौसम ठंडा ही मिलता है। सर्दी के साथ चमचमाती धूप का आनंद अगर आपको लेना है तो आपको एक बार शिलांग जरुर घूमना चाहिए। यह बेहद सुंदर जगह है। यहां एक बार आने के बाद आपका वापस आने का बिल्कुल भी मन नहीं करेगा। शिलांग की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां प्रदूषण और गंदगी बिल्कुल नहीं मिलेगी और ट्रैफिक की भी कोई समस्या नहीं होगी। यहां सुबह जल्दी होती है और शाम भी जल्दी हो जाती है।

सोनमर्ग

को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है। वैसे तो यहां कई पर्यटन स्थल है, जो अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जाने जाते हैं। उनमें से सोनमर्ग भी एक फेमस पर्यटन स्थल है। यह अपनी प्रकृतिक सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। इसी वजह से यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं और इसकी सुंदरता को अपने कैमरे में कैद कर ले जाते हैं।

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग पश्चिम का हिल स्टेशन है। यहां भी सर्दियों में लाखों पर्यटक जाते हैं और अपनी छुट्टियां सेलिब्रेट करते हैं।
सर्दियों में घूमने के स्थानसर्दियों में घूमने के स्थानसर्दियों के मौसम में अगर आप भी घूमने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो आज हम आपको कुछ बेहद ही शानदार जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप अपनी ट्रैवलिंग लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

गंगटोक

एक अनूठा हिल स्टेशन है, जहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर है। बौद्ध तीर्थयात्रियों से लेकर ट्रेकर्स तक, पर्यटकों से लेकर हनीमून मनाने वालों तक, हर तरह के यात्री यहां कुछ न कुछ देख सकते हैं। हर तरफ हरियाली और जीव-जंतु, शांत ऊंचाई वाली झीलें, रंग-बिरंगे मठ और असली हिमालय के नजारे आपको यहां 4 से 5 दिन और ज्यादा रुकने के लिए मजबूर कर सकते हैं। वैसे गंगटोक में बर्फबारी नहीं होती है, लेकिन तापमान 4 डिग्री तक गिर जाता है, तो अपनी पैकिंग करते समय ठंड के कपड़े ज्यादा से ज्यादा रख लें।

जैसलमेर

वैसे गर्मियों में जाने के लिए सही नहीं है, अक्सर इस जगह पर घूमने की सलाह सर्दियों में ही दी जाती है, तो लीजिए इस लिस्ट में हमने जैसलमेर को भी जोड़ दिया है। जैसलमेर, या गोल्डन सिटी थार रेगिस्तान क्षेत्र में स्थित है, जहां आपडेजर्ट कैंपिंग, ऊंट की सवारी, क्वाड बाइकिंग, टिब्बा बैशिंग, पैरासेलिंग और बहुत कुछ जैसी गतिविधियां में शामिल हो सकते हैं। जबकि डेजर्ट फेस्टिवल, नेरसी म्यूजिक स्कूल, कुलधरा विलेज और सोनार किले में आप जैसलमेर की संस्कृति को जान सकते हैं। एक अच्छा गर्म स्थान होने की वजह से ये जगह सर्दियों में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है।

Also Read : Kiku Sharda on Set Of Indian Game Show Host By Bharti and Harsh

Connect With Us : Twitter Facebook

(Winter Holiday Planning)