With These Tips,Identify PAN Card is Real Or Fake
इन टिप्स से पहचानें पैन कार्ड असली है या नकली
इंडिया न्यूज ।
With These Tips,Identify PAN Card is Real Or Fake जिस पैन कार्ड का प्रयोग आप नौकरी,बैंक व व्यक्तिगत कामों में प्रयोग के लिए कर रहे हो । क्या आपको इस बात का ज्ञान है कि जो पैन कार्ड आप ले रहे हो वह असली है या नकली । तो अब चिंता न करें हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसके प्रयोग से आप पैन कार्ड असली है या नकली आसानी से पता चला सकेंगे । आजकल पैन कार्ड नकली भी
बनने लग गए है । पैन कार्ड का इस्तेमाल भारत में बहुत कॉमन हो चुका है। आज सरकारी हो या गैर सरकारी काई कामों के लिए पैन कार्ड को कंपलसरी कर दिया गया है। जिस कारण भारत में कई प्रकार के पैन कार्ड जारी किए जाते हैं। पैन
कार्ड मुख्य तीन तरह के बनाए जाते हैं, जैसे कि पर्सन, कंपनी द्वारा बनवाया गया और एनाराई पैन कार्ड। व्यक्ति का जरूरतों के हिसाब से पैन कार्ड बनवाए जाते हैं। आपको बता दें कि सभी पैन कार्ड एनएसडीएल और यूटीआईआईटीएसएल के द्वारा जारी किए जाते हैं।
कई बार पैन कार्ड के जाली होने के मामले सामने आने लगे हैं। जिस कारण इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड लगाना भी शुरू कर दिया है,ताकि धांधली के मामले ना हो सकें। इस तरह के क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड साल 2018 के बाद से मिलने लगे हैं। इसलिए पैन कार्ड की असलियत चेक करने का पहला स्टेप यही है कि आप देखें कि क्या आपके पैन कार्ड में वो क्यूआर कोड दिया गया है।
क्यूआर कोड जिसे इनहैंस क्विक रिस्पॉन्स कोड के नाम से भी जाना जाता है। इस क्यूआर कोड के अंदर आपकी जन्म तिथि,पैन कार्ड नंबर और माता-पिता का नाम दिया गया होता है,वहीं अगर आप किसी कंपनी से जुड़े हुए होते हैं तो उसकी भी जानकारियां आपके क्यूआर कोड पर दी गई होती हैं, इस तरह के क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड के आने से फ्रॉड के चांस ना बराबर हो जाते हैं।
अगर आप ये पता करना चाहते है कि पैन कार्ड असली है या नकली इसके लिए आपको आयकर विभाग के एक एप और स्मार्ट फोन की आवश्यकता पड़ेगी ।
जिसकी वजह से आप आसानी से पैन के असली नकली का पता लगा सकेंगे । सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं और पैन क्यूआर कोड रीडर को डाउनलोड कर लें। ऐप डाउनलोड करते समय ये ध्यान दें कि आपने ओरिजिनल ऐप डाउनलोड किया हो, जिस पर एनएसडीएल लिखा हुआ हो। डाउनलोड करने के बाद ऐप खोल लें। इसके बाद आपको एक प्लस साइन जैसा ग्रीन कलर का व्यू फाइंड दिखेगा।
इस ग्राफिक व्यू फाइंडर की मदद से आप अपने क्यूआर कोड को कैप्चर करें। यह बिल्कुल किसी फोटो की तरह ही आपके क्यूआर कोड को कैप्चर करेगा।
जैसे ही आपका कैमरा क्यूआर कोड को पढ़ लेगा आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर
आपके पैन कार्ड से जुड़ी डिटेल्स आ जाएंगी, अगर दोनों डीटेल्स मैच करती हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका पैन कार्ड असली है, मगर वहीं अगर पैन कार्ड और क्यूआर की डीटेल्स अलग हैं तो आपके साथ फ्रॉड हुआ है। तो ये कुछ स्टेप्स जिनकी मदद से आप पैन कार्ड के असली या नकली होने का पता लगा सकती हैं।
With These Tips,Identify PAN Card is Real Or Fake
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Tourism: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में विंटर सीजन…
Arjun Rampal Relationship With Gabriella: गैब्रिएला तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने अर्जुन रामपाल के…
याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट को बताया कि वर्तमान में यह संरक्षित स्मारक है। अपनो दावे को…
India News (इंडिया न्यूज़),Naseem Solanki: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में सीसामऊ विधानसभा सीट पर समाजवादी…
Cause of Tingling in Hands: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए तरह-तरह के प्रयास करने…
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के अनुसार, दोपहर 12.49 बजे तक,…