इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Woh Toh Hai Albela New TV Show : टीवी पॉपुलर एक्टर और सीरियल पवित्र रिश्ता स्टार शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) एक बार फिर से टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। कुछ समय पहले ही शाहीर शेख के नए शो ‘वो तो है अलबेला’ का प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि शाहीर शेख, राजन शाही के नए शो में नजर आने वाले हैं। इसी बीच मेकर्स ने शाहीर शेख के नए शो से पर्दा हटा दिया है। जल्द ही शाहीर शेख ‘वो तो है अलबेला’ नाम के शो में नजर आएंगे।
सीरियल ‘वो तो है अलबेला’ स्टार भारत पर आॅन एयर किया जाएगा। ‘वो तो है अलबेला’ के प्रोमो में शाहीर शेख एकदम अलग ही अंदाज (Shaheer Sheikh New Look Revealed) में नजर आ रहे हैं। यही वजह है जो सीरियल ‘वो तो है अलबेला’ के प्रोमो ने फैस की दिलों की धड़कन को बढ़ा दिया है। प्रोमो में शाहीर शेख के साथ अनुज सचदेवा और किंशुक वैद्य भी नजर आ रहे हैं।
Read More: Web Series The Night Manager आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस सीरीज में नजर आएंगी शोभिता धुलिपला