इंडिया न्यूज, बैतूल:
बैतूल में एक दिल दहला देने का समाचार सामने आया है जिसमें एक महिला ने रंजिशन दूसरी महिला के दो मासूम बच्चों की हत्या कर डाली। बता दें कि आरोपी महिला ने पहले मां और बेटी (2) को कुएं में धक्का दिया और उसके बाद उसके 4 साल के बेटे को भी फेंक दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह महिलाको तो बचा लिया लेकिन दोनों बच्चे डूब गए और मौत हो गई। विवाद की वजह अवैध संबंध बताए जा रहे हैं। आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक संगीता (25) अपने बेटे अंशु (4), बेटी अनन्या (2) को लेकर बाजार से लौट रही थी कि रास्ते में उसे गांव की ही पिंकी (25) मिली। संगीता ने बताया पिंकी के पति गोलू से मेरी बातचीत होती रहती थी। इसी को लेकर अक्सर वह मुझसे नाराज रहती थी। आरोपी पिंकी बेवजह बदनाम करने की कोशिश कर रही है।