India News (इंडिया न्यूज़), Woman Leg Lengthening Surgery: दुनिया में तरह-तरह के लोग होते हैं और उनकी अपनी पसंद-नापसंद होती है। हालांकि, यह समझना बहुत जरूरी है कि किसी व्यक्ति का शरीर कैसा होगा या नहीं होगा, यह उसकी अपनी पसंद है। इसके लिए किसी पर दबाव डालना या ऐसा महसूस कराना सही नहीं है। हालांकि, प्रेम संबंधों में कई बार पार्टनर की तरफ से ऐसा दबाव आता है। ऐसा ही कुछ एक लड़की के साथ हुआ, जिसके पति को उसकी छोटी टांगें पसंद नहीं थीं।
- पति के लिए उठाया बड़ा कदम
- लंबा होने के लिए कर दी ये हरकत
पति की खुशी के लिए पत्नी ने किया ये काम
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, थेरेसिया फिशर नाम की लड़की ने अपने प्रेमी की खूबसूरती के मानकों पर खरा उतरने के लिए जबरदस्त दर्द सहा। उसने थोड़ी लंबी दिखने के लिए 1 करोड़ रुपये भी खर्च कर दिए, लेकिन उसके पति ने उसे छोड़ दिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला? Woman Leg Lengthening Surgery
क्या है प्रसाद लेने का सही तरीका? प्रेमानंद महाराज ने बताया भक्त कहां कर रहे हैं गलती
‘अपनी हाइट बढ़ा लो, मैं तुम्हें कभी नहीं छोडूंगा’ Woman Leg Lengthening Surgery
32 साल की थेरेसिया के मुताबिक, उसके प्रेमी ने उससे कहा कि अगर वह अपने पैरों की सर्जरी करवा लेगी तो वह उसे कभी नहीं छोडेगा। जर्मनी में रहने वाली रियलिटी स्टार थेरेसिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह पूरी कहानी बताई। थेरेसिया की लंबाई 5 फीट 5 इंच थी और साल 2016 में उन्होंने पैर लंबा करने की सर्जरी करवाई थी। काफी दर्द सहने के बाद उन्होंने अपनी लंबाई 5.5 इंच बढ़ाई, लेकिन उन्हें ठीक होने में काफी वक्त लगा।
जिस शख्स के लिए उन्होंने दर्द सहा, वो उन्हें छोड़कर चला गया। थेरेसिया की लंबाई बढ़ने के बाद उनकी लंबाई 6 फीट हो गई। इस पूरी कॉस्मेटिक प्रक्रिया के तहत पहले उनकी हड्डियां तोड़ी गईं और फिर एक कील के जरिए रॉड डाली गई, जिससे लंबाई कुछ इंच बढ़ गई. न्यूजफ्लैश मीडिया से बात करते हुए थेरेसिया ने बताया कि इस सर्जरी ने उन्हें आत्मविश्वास दिया। उस वक्त उनकी उम्र 24 साल थी, लेकिन साल 2022 में उन्होंने सर्जरी के जरिए रॉड को अपने शरीर से निकलवा लिया। वो अपने पति से अलग हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने नए पार्टनर के साथ अपनी जिंदगी शुरू कर दी है और खुश भी हैं।