India News (इंडिया न्यूज), Bihar STET Exam : अगर आप भी बिहार शिक्षक भर्ती की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके काम की खबर है। जान लें कि बिहार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Bihar STET 2023 Exam) 4 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर 2023 तक आयोजित होंगी।
बता दें कि इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। विभाग के  ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको इसके नियमों के बारे में जान लेना चाहिए। नहीं तो आप परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

BSEB STET गाइडलाइंस

  • एग्जाम सेंटर पर बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। अपने साथ एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी लेकर जाएं।
  • एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र ले कर जाएं जैसे -पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट।
  • एडमिट कार्ड पर लगी फोटो की 4 कॉपियां  लेकर जाएं।
  • पेंसिल और बॉल पेन ही लेकर जाएं।
  • यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी इसलिए अन्य कोई पेपर अपने साथ लेकर ना जाएं।
  • एग्जाम हॉल के अंदर किताब, नोट बुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर वॉच, सेल फोन, स्मार्ट वॉच और हेडफोन जैसे डिवाइस ले जाने पर कार्रवाई की जाएगी। अगर अपने साथ लेकर गए हैं तो उसे एग्जाम सेंटर के बाहर ही छोड़ दें।

    ना मेंहदी, ना नेल पॉलिश

    अगर आप एक महिला कैंडिडेट हैं तो आपको बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइन को और ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। नियम अनुसार महिला परीक्षार्थियों के हाथ में मेहंदी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही हाथ में स्याही या नेल पॉलिश लगा होने पर परीक्षा नहीं दे पाएंगे। एक खास बात और कि एग्जाम सेंटर पर बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:-