इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): आज-कल आम का मौसम चल रहा है,बाजार में तरह तरह के आम उपलब्ध है जिसमे मुख्य रूप से लंगड़ा,दशेरी,चौसा और हाफुस आम है, इन आमों का दाम बाजार में औसतन 100 से 120 रुपए प्रति किलो है,कई बार दाम को लेकर फल वालो से लोग मोलभाव भी करते नज़र आ जाएंगे लेकिन हमारे ही देश में ऐसे भी आम की खेती की जा रही है जिसकी कीमत लाखो में है.

मध्यप्रदेश के जबलपुर में परिहार नाम के किसान ने अपने खेत में जापानी प्रजाति के आम के पेड़ लगाए है,यह आम माणिक रंग के नज़र आते है,बाजार में इन आमों की कीमत 2.70 रुपये प्रति किलो है जो दुनिया का सबसे महंगा आम है,परिहार ने अपने आम के बाग़ में दो मियाज़ाकि के पेड़ लगाए है इन दो पेड़ो की सुरक्षा के लिए तीन सिक्योरिटी गॉर्ड और छह कुत्ते तैनात किए है.