India News, (इंडिया न्यूज) Rakheem Cornwall fifer in CPL: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 इन दिनों कैरिबियाई आइलैंड में खेली जा रही है। इस लीग में दुनिया के कई देशों के प्लेयर्स खेल रहे है,जिसमें विश्व के सबसे भारी क्रिकेटर रखीम कॉर्नवॉल भी शामिल हैं, जो सीपीएल में बारबाडोस रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। रखीम मौजूदा समय में दुनिया के सबसे भारी क्रिकेटर हैं और उनका वजन लगभग 140 किलो है। अब 140 किलो वजन वाले रखीम ने सीपीएल में 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है।
रखीम ने खोला पंजा
वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कॉर्नवॉल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के जरिए टी20 में पहली बार 5 विकेट अपने नाम किया है। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग के 18वें मैच में यह कारनामा करके दिखाया हैं। यह मैच बारबाडोस रॉयल्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला गया था। रखीम ने 4 ओवर में केवल 16 रन खर्च करके 5 विकेट अपने नाम किए। उनकी धारदार गेंदबाजी की बदौलत विरोधी टीम 19.1 ओवर में 110 रनों पर ऑलआउट हो गई।
IPL से कब संन्यास लेंगे ‘थाला’! धोनी के जिगरी दोस्त ने किया बड़ा खुलासा
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स 19.1 ओवर में 110 रनों पर ही सिमट गयी। आंद्रे फ्लेचर ने 22 गेंदों में 3 चौके और 1 सिक्सर की मदद से 32 रन बनाए। इस दौरान कॉर्नवॉल ने अपना पंजा खोला। इसके बाद नवीन उल हक ने 3 और ओबेद मैकॉय ने 2 विकेट झटके।
डी कॉक ने छुड़ाए छक्के
बारबाडोस रॉयल्स ने मात्र 11.2 ओवर में 113/1 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर ली। क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 59* रन बनाए, किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के गेंदबाज डी कॉक के आगे संघर्ष करते हुए नजर आये।