नीना शर्मा, Government Creche in Chandigarh : सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट द्वारा चंडीगढ़ में खोली गई क्रैच की बदतर स्थिति को देखते हुए जहां एक और पेरेंट्स ने अपने बच्चों को भेजना कम कर दिया है वही उसी तरफ प्रेस में पिछले 5 महीने से बच्चों के लिए खाना भी नहीं आ रहा ऐसे में घर से खाना लेकर आ रहे हैं बच्चे।
चंडीगढ़ में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की 53 क्रैच चल रही है जिसमें से 37 सरकारी बिल्डिंग में चल रही है सरकारी बिल्डिंग में चलने वाली क्रेच की हालत बद से बदतर स्थिति में है सेक्टर 7 सेक्टर 19 सेक्टर 15 सेक्टर 23 सेक्टर 20 सेक्टर 35 और राम दरबार क्रेच कि पिछले चार साल से रिपेयर नहीं हुई ऐसे में कहीं खिड़कियों के शीशे टूटे पड़े हैं तो कहीं पर दीवारें खराब है कहीं फर्स्ट टूटा हुआ है तो कहीं पर भी किचन की टाइल टूटी पड़ी है।
कोरोना काल से पहले क्रेच में 1700 से अधिक बच्चे आ रहे थे लेकिन कोरोना काल के बाद फरवरी 2022 से खोली गई क्रेचों में अब बच्चों की संख्या 50 प्रतिशत कम हो गई है।अब मात्र 700 के आस पास ही बच्चे आ रहे है। नियमों की बात करें तो एक क्रैच में 25 बच्चों की कैपेसिटी बताई जाती है।
पहले क्रेच में बच्चों के डाइट के लिए सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के निर्देश पर बुडैल जेल की कैंटीन से तैयार होने वाला खाना पहुंचता था जिसमें दलिया पोहा सूजी की खीर बच्चों के एज ग्रुप के मुताबिक और क्रेच की डिमांड को देखते हुए भेजी जाती थी लेकिन क्रेच को खुले हुए 5 महीने पूरे होने वाले हैं अब बच्चों को क्रेच में घर से खाना लेकर आना पड़ता है बच्चे पहले भी घर से खाना लाते थे लेकिन अगर पेरेंट्स की अनुमति होती तो उन्हें कैच में डिपार्टमेंट की तरफ से आने वाला खाना मिलता था।
क्रेच की रिपेयर के लिए इंजीनियर डिपार्टमेंट को कई बार लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक काम अधूरा है । वही बच्चों के खाने की बात करें तो मेने अभी ज्वाइन किया है मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है कि बच्चों को पहले खाना मिलता था जल्द ही इसको चेक करवाया जाएगा।
नितिका पवार, सेक्रेटरी सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट
इसके लिए टेंडर लगाया गया है और गर्मी की छुट्टियों का इंतजार किया जा रहा था क्योंकि गर्मियों की छुट्टियों में क्रेच में बच्चे कम आते हैं और जल्द ही क्रैचो की रिपेयर का काम शुरू हो जाएगा।
सी बी ओझा चीफ इंजीनियर
ये भी पढ़े : स्टूडेंट्स की मांग : टर्म 1 और टर्म 2 के बेस्ट ऑफ आइदर सब्जेक्ट्स के फॉर्मूले से निकले रिजल्ट
ये भी पढ़े : एकनाथ शिंदे ने हाल की राजनीतिक स्थिति के बारे में MNS प्रमुख राज ठाकरे से की बात
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…