इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Worst Web Series Ever Web Series On OTT Platforms: ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन की दुनिया में बदलाव लेकर आया है। कोरोना महामारी के समय में सिनेमाघर बंद हैं तो बॉलीवुड की बड़ी फिल्में भी इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। दूसरी तरफ ओटीटी पर अब तक कई वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं, जिसमें प्यार और दोस्ती, क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर को खूब दिखाया गया है। लेकिन कुछ वेब सीरीज ऐसी आई हैं, जिनकी कहानियों ने लोगों को बोर कर रही हैं। आइए जानते हैं वो कौन सी वेब सीरीजें हैं जो दर्शकों के सिरदर्द का कारण बनी हुई हैं।
कातिल हसीनाओं के नाम: इस वेब सीरीज में महिलाओं के बदले की कहानी को दिखाया गया है। वेब सीरीज की कहानी में ज्यादा दम नहीं दिखा है इसी वजह से इसे दर्शकों ने भी पसंद नहीं किया।
रंजिश ही सही: वूट सेलेक्ट की नई वेब सीरीज है रंजिश ही सही। इसमें 70 के दशक की लव स्टोरी को दिखाया गया है। कहानी शंकर (ताहिर राज भसीन), आमना परवेज (अमला पॉल) और अंजू (अमृता पूरी) के आसपास घूमती हुई नजर आती है। शंकर निर्देशक है, जिनकी पत्नी अंजू है। वहीं, आमना परवेज एक सुपरहिट एक्ट्रेस है। शंकर बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देते हैं और इसी वजह से वह आमना से मिलते हैं। इसके आगे कहानी में पति-पत्नी और वो का एंगल है।
ह्यूमन: एक मेडिकल थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी के साथ विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास, आदित्य श्रीवास्तव और मोहन अगाशे जैसे कलाकार नजर आए हैं। इस सीरीज की मेकिंग में मामला पूरा फिल्मी हो गया है, जिस वजह से दर्शकों के मन में ये जगह नहीं बना पाई।
बार्ड आफ ब्लड: शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी इमरान हाशमी की वेब सीरीज है, जिसमें भारत के सीक्रेट एजेंट्स की कहानी को दिखाया गया है। इन एजेंट्स को बलूचिस्तान में तालिबानी पकड़ लेते हैं और फिर इन सबके लिए भारत से एक बेस्ट एजेंट को भेजा जाता है।
कौन बनेगा शिखरवती: को एक हंसी मजाक वेब सीरीज की तरह लोगों के सामने दिखाया गया था लेकिन जब लोगों ने इसकी कहानी को देखा, तो इसमें लोगों को हंसी मजाक, प्यार, थ्रिल, एक्शन और इमोशन जैसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। इस सीरीज को देखने वाले बोर हुए हैं। सीरीज में नसीरुद्दीन शाह मुख्य किरदार में हैं। इनके अलावा रघुबीर यादव, लारा दत्ता, सोहा अली खान, कृतिका कामरा, अन्या सिंह, साइरस साहूकार और वरुण ठाकुर भी अहम किरदार में हैं।
READ MORE : NeelKamal Singh and Shilpi Raj का ‘कमरिया बनाई हो चाकर’ भोजपुरी सॉन्ग रिलीज
READ MORE : Selfie Movie Teaser: अक्षय कुमार-इमरान हाशमी साथ आएंगे नजर। नीतू कपूर , कियारा आडवाणी और अन्य ने की सरहाना
India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का हर बच्चा अब गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…