Wrong Way of Shopping Can Spoil Your Budget
शापिंग का गलत तरीका बिगाड़ सकता है आपका बजट
इंडिया न्यूज ।
Wrong Way of Shopping Can Spoil Your Budget शापिंग करना भी एक शौक होता है । लेकिन गलत तरीके से करने वाली शापिंग आपके घर का बजट बिगाड़ सकती है । अक्सर घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमको शापिंग करने की जरूरत होती है। लेकिन जहां कुछ लोग सभी सामान खरीदने के साथ-साथ काफी सारे पैसे भी बचा लेते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सारे पैसे भी खर्च कर
देते हैं, लेकिन फिर भी वह अपनी जरूरत का सारा सामान नहीं खरीद पाते। उसके बाद सारा दोष बढ़ती महंगाई को देते है । अगर आप शांत दिमाग से सोचें तो पाएंगे कि सिर्फ महंगाई ही आपके बिगड़े बजट की मुख्य वजह नहीं है, बल्कि आपने खुद में कुछ ऐसी आदतें डाली हुई है जो आपके मासिक बजट को बिगाड़ रही है । आज हम आपको गलत शापिंग से बचने के तरीके बताएं
अगर किसी चीज की जरूरत नहीं है तो सामान मत खरीदों । अक्सर शॉपिंग करना हम सभी को अच्छा लगता है। कुछ महिलाओं के लिए तो यह स्ट्रेस बस्टर का भी काम करता है। ऐसी कई महिलाएं होती हैं जो जरूरत ना होने पर भी अपनी पड़ोसन, बहन, भाभी या ननद के साथ शॉपिंग करने निकल जाती हैं। यूं तो वह उन्हें खरीदारी करवाने जाती हैं। लेकिन मार्केट जाने के बाद उन्हें भी कुछ ना कुछ पसंद आ ही जाता है और वह उसे खरीद लाती हैं।
आजकल ऑनलाइन शापिंग करना भी एक अपराध है । आपको ये ध्यान नहीं की ये चीज आपके जरूरत की है या नहीं । बस आर्डर कर देते है । जिसकी वजह से घर का बजट खराब हो जाता है । तरह-तरह के शापिंग एप्स बन गए है । इसलिए महिलाएं कम रेट और आकर्षण देखकर ऑनलाइन आर्डर करती जाती है ।
अक्सर लोग अपनी इच्छाओं के हिसाब से शापिंग करते रहते है । जिसकी वजह से बाद में उन्हें पछताना पड़ता है । हमेशा जरूरत के हिसाब से शापिंग करें । इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी । हालांकि, अगर आप बजट में रहकर एक हैप्पी लाइफ जीना चाहती हैं तो आपको जरूरत और इच्छाओं के बीच अंतर समझना होगा।
हम जहां भी सामान पर सेल का बोर्ड देखते है तो ये भूल जाते है की जो चीजें हम ले रहे है क्या वो हमारे जरूरत की है । चाहे वो चीजें छोटी व सस्ती ही क्यों न हो । महिलाएं सेल से शॉपिंग करना काफी पसंद करती हैं। लेकिन सेल वास्तव में
एक भ्रमजाल होता है, जो प्रोडक्ट कंपनी व दुकानदारों द्वारा बनाया जाता है। दरअसल, सेल में सस्ता सामान खरीदने के चक्कर में महिलाएं कुछ ऐसी चीजें भी खरीद लेती हैं, जिनकी उन्हें जरूरत ही नहीं होती है। सावधान इस तरीके से भी आपका बजट बिगड़ सकता है
Wrong Way of Shopping Can Spoil Your Budget
Read More :Wrong to Spend Hours on Online Portal For Job नौकरी के लिए घंटों ऑनलाइन पोर्टल पर समय बिताना गलत
Delhi AQI: अमेरिका के लॉस एंजिल्स इलाके के जंगलों में आग भड़कती जा रही है।…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुम्भ 2025 में गंगा…
अमेरिका, मिस्र और कतर ने पिछले साल 15 महीने से चल रहे युद्ध को खत्म…
Blood In Urine: पेशाब में खून आना इस 1 बड़ी बीमारी का होता है संकेत
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित विश्व…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: तीर्थराज, प्रयागराज में सनातन आस्था के महापर्व, महाकुम्भ के अवसर…