इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शामिल यामी गौतम ने अपने एक्टिंग के दम पर आज फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। बता दें कि अभिनेत्री अपने उम्दा अभिनय की बदौलत दर्शकों के दिलों पर राज करती है। वहीं अब यामी गौतम की सस्पेंस थ्रिलर और एक संवेदनशील मुद्दे को दर्शाती फिल्म ‘अ थर्सडे’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा हैं।

आपको बता दें कि 24 जुलाई को स्टारगोल्ड पर यामी गौतम, अतुल कुलकर्णी, नेहा धूपिया और डिम्पल कपाड़िया की जबरदस्त अदाकारी को लोग अपने घरों में बैठेकर देख सकेंगे। वैसे महामारी के चलते फिल्म अ थर्सडे थिएटर्स में रिलीज नही रिलीज हो पाई थी। बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री ने सशक्त भूमिका निभाई हैं जो 16 मासूम बच्चों को अगवा करके एक सीक्रेट मिशन को अंजाम देती हैं।

यामी गौतम ने ‘अ थर्सडे’ को बताया संवेदनशील कहानी

A Thursday

वैसे इन दिनों यामी गौतम इस वक़्त अपने पति आदित्य धर के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। अब हाल ही में मीडिया बातचीत में उन्होने कहा कि शादी के बाद मैं और आदित्य कही वेकेशन पर नही जा पाए थे। तो ये हमारा हॉलिडे हैं जहां पर हमें वैसे कोई काम नही करना था लेकिन फिल्म ‘अ थर्सडे’ के लिए ये करना जरूरी हैं। मैं बहुत खुश हूं इस फिल्म का हिस्सा बनकर, ये एक ऐसी संवेदनशील कहानी हैं जो समाज में हो रहे हादसे का हिस्सा हैं, जिसे देखकर लोग इससे जुड़ पाएंगे और इस संदेश को समझ पाएंगे। एक कलाकार के तौर पर ये फिल्म आपको संतुष्टि देती है।

उरी फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है

वहीं इस बातचीत में यामी गौतम ने अपने पति आदित्य धर के एक सीक्रेट का खुलासा किया। आपको बता दें कि यामी गौतम के पति और फिल्म उरी फिल्म के निर्देशक ने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है। अब हाल ही में यामी गौतम ने खुलासा किया कि आदित्य एक बहुत ही अच्छे कुक हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि आदित्य एक बेहतरीन कुक हैं। उनके बनाये हुए खानों में बहुत स्वाद रहता हैं।

मैं पहले खाना बनाना जानती नही थी, क्योंकि मैं साफ-सफाई में अच्छी हूं तो मेरा डिपार्टमेंट साफ-सफाई वाला रहता था और मेरी बहन सुरीली का डिपार्टमेंट खाना पकानेवाला रहता था और इस तरीके से हम मम्मी को हेल्प करते थे। आदित्य की फैमिली में हर कोई अच्छा खाना बनाता हैं और मैं भी धीरे-धीरे कोशिश कर रही हूं। वहीं हॉलिडे पर पति के साथ शॉपिंग की बात पर यामी कहती हैं कि मैं बहुत ज्यादा शॉपिंग नही करती। हालांकि मुझे आदित्य ही कहते रहते हैं कि तुम अपना वॉर्डरोब चेंज करो क्योंकि उसे देखकर लगता ही नही की तुम एक स्टार हो. वैसे मैं 6-7 साल तक कपड़े चेंज नही करती। हां, पर मैं अपने मेकअप का ख्याल रखती हूं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !