इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शामिल यामी गौतम ने अपने एक्टिंग के दम पर आज फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। बता दें कि अभिनेत्री अपने उम्दा अभिनय की बदौलत दर्शकों के दिलों पर राज करती है। वहीं अब यामी गौतम की सस्पेंस थ्रिलर और एक संवेदनशील मुद्दे को दर्शाती फिल्म ‘अ थर्सडे’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा हैं।
आपको बता दें कि 24 जुलाई को स्टारगोल्ड पर यामी गौतम, अतुल कुलकर्णी, नेहा धूपिया और डिम्पल कपाड़िया की जबरदस्त अदाकारी को लोग अपने घरों में बैठेकर देख सकेंगे। वैसे महामारी के चलते फिल्म अ थर्सडे थिएटर्स में रिलीज नही रिलीज हो पाई थी। बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री ने सशक्त भूमिका निभाई हैं जो 16 मासूम बच्चों को अगवा करके एक सीक्रेट मिशन को अंजाम देती हैं।
वैसे इन दिनों यामी गौतम इस वक़्त अपने पति आदित्य धर के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। अब हाल ही में मीडिया बातचीत में उन्होने कहा कि शादी के बाद मैं और आदित्य कही वेकेशन पर नही जा पाए थे। तो ये हमारा हॉलिडे हैं जहां पर हमें वैसे कोई काम नही करना था लेकिन फिल्म ‘अ थर्सडे’ के लिए ये करना जरूरी हैं। मैं बहुत खुश हूं इस फिल्म का हिस्सा बनकर, ये एक ऐसी संवेदनशील कहानी हैं जो समाज में हो रहे हादसे का हिस्सा हैं, जिसे देखकर लोग इससे जुड़ पाएंगे और इस संदेश को समझ पाएंगे। एक कलाकार के तौर पर ये फिल्म आपको संतुष्टि देती है।
वहीं इस बातचीत में यामी गौतम ने अपने पति आदित्य धर के एक सीक्रेट का खुलासा किया। आपको बता दें कि यामी गौतम के पति और फिल्म उरी फिल्म के निर्देशक ने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है। अब हाल ही में यामी गौतम ने खुलासा किया कि आदित्य एक बहुत ही अच्छे कुक हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि आदित्य एक बेहतरीन कुक हैं। उनके बनाये हुए खानों में बहुत स्वाद रहता हैं।
मैं पहले खाना बनाना जानती नही थी, क्योंकि मैं साफ-सफाई में अच्छी हूं तो मेरा डिपार्टमेंट साफ-सफाई वाला रहता था और मेरी बहन सुरीली का डिपार्टमेंट खाना पकानेवाला रहता था और इस तरीके से हम मम्मी को हेल्प करते थे। आदित्य की फैमिली में हर कोई अच्छा खाना बनाता हैं और मैं भी धीरे-धीरे कोशिश कर रही हूं। वहीं हॉलिडे पर पति के साथ शॉपिंग की बात पर यामी कहती हैं कि मैं बहुत ज्यादा शॉपिंग नही करती। हालांकि मुझे आदित्य ही कहते रहते हैं कि तुम अपना वॉर्डरोब चेंज करो क्योंकि उसे देखकर लगता ही नही की तुम एक स्टार हो. वैसे मैं 6-7 साल तक कपड़े चेंज नही करती। हां, पर मैं अपने मेकअप का ख्याल रखती हूं।
ये भी पढ़े : ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में दीपिका पादुकोण निभाएंगी ये किरदार, मेकर्स ने किया खुलासा
ये भी पढ़े : ‘तेहरान’ फिल्म से मानुषी छिल्लर का फर्स्ट लुक आया सामने, जॉन अब्राहम के साथ फिल्म में आएंगी नजर
ये भी पढ़े : सामंथा रुथ प्रभु ‘ऊ अंटावा’ के बाद अब नए आइटम नंबर में दिखाएंगी अपना जलवा
ये भी पढ़े : सलमान खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का बनेगा रीमेक, जानें डिटेल्स
ये भी पढ़े : फिल्म ‘गुड लक जेरी’ का पहला गाना ‘मोर-मोर’ रिलीज हुआ, देखें सॉन्ग वीडियो
ये भी पढ़े : पोर्नोग्राफी केस में फंसे राजकुंद्रा अब फिल्मों में करेंगे डेब्यू, इस फिल्म में आएंगे नजर
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…
India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…