Categories: Live Update

Duleep Trophy 2022: 193 रन ठोक यश ढुल ने किया कमाल, नॉर्थ जोन की टीम पहुची सेमीफाइनल में

यश धुल के बड़े शतक की मदद से नॉर्थ जोन ने पूर्व क्षेत्र के खिलाफ रविवार को यहां ड्रॉ पर समाप्त हुए मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर दलीप ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पूर्व क्षेत्र ने अपनी पहली पारी में बनाए थे 397 रन

धुल ने 193 रन बनाए जबकि ध्रुव शोरे (81), हिमांशु राणा (81) और कप्तान मनदीप सिंह (63) ने अर्धशतक जमाए जिससे नॉर्थ जोन में आखिरी 7 विकेट 66 रन के अंदर गंवाने के बावजूद 545 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और पहली पारी में 148 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। पूर्व क्षेत्र ने अपनी पहली पारी में 397 रन बनाए थे।

मैच ड्रॉ पर समाप्त करने का किया गया फैसला

नॉर्थ जोन में मैच के चौथे और अंतिम दिन सुबह चार विकेट पर 333 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। हिमांशु और मनदीप के बीच 131 रन की साझेदारी टूटने के बाद उत्तर क्षेत्र की पारी सिमटने में देर नहीं लगी। पूर्व क्षेत्र की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने 86 रन देकर पांच विकेट लिए। बता दें जब मैच ड्रॉ पर समाप्त करने का फैसला किया गया तब पूर्व क्षेत्र ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 102 रन बनाए थे। उसकी पारी का आकर्षण अभिषेक पोरल (नाबाद 50) का अर्धशतक रहा।

दलीप ट्रॉफी

बता दें दलीप ट्रॉफी भारत में खेली जाने वाली एक घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता है। नवानगर के कुमार दलीपसिंहजी (जिन्हें ‘दुलीप’ के नाम से भी जाना जाता है) के नाम पर प्रतियोगिता मूल रूप से भारत के भौगोलिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों द्वारा खेली गई थी। 2016-17 से यह बीसीसीआई चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई टीमों द्वारा खेला गया है। आठ वर्षों के बाद दलीप ट्रॉफी जोनल प्रारूप में 2022-23 के बीसीसीआई के घरेलू सत्र के लिए वापस आ गई है। दलीप ट्रॉफी साठ के दशक का टूर्नामेंट है।

ये भी पढ़ें – Virat vs Babar: पाकिस्तान के मुख्य कोच ने तुलना करते हुए बाबर को बताया विराट से बेहतर

Priyanshi Singh

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago