इंडिया न्यूज, मुंबई:
Yeh Hai Mohabbatein: फेमस टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में सिम्मी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) ने आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड हसन सरताज (Hasan Sartaj) संग शादी (Wedding Ceremony) कर ली है। इस जोड़े ने शनिवार 23 अक्टूबर को पारंपरिक निकाह किया। शादी समारोह जयपुर में दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में हुआ। शिरीन के साथ उनके करीबी और ‘ये हैं मोहब्बतें’ की दोस्त दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, एली गोनी और कृष्णा मुखर्जी भी शामिल हुईं।
शिरीन के दोस्तों ने अब उसके खास दिन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशस मीडिया में किया किया है। शिरीन दुल्हन के अवतार में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। कृष्णा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शिरीन और हसन की शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियों फैंस के साथ शेयर किया, जिसमें शिरीन दुल्हन के अवतार में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
ट्रेडिशनल लाल रंग के लहंगे में Shireen Mirza बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को स्टनिंग गोल्ड ज्वैलरी के साथ पूरा किया। वहीं हसन सरताज क्रीम का शेरवानी पहने हुए नजर आएं। एक वीडियो में दूल्हा और दुल्हन दोनों ने ‘कुबूल है’ कहा वैसे ही हॉल में मौजूद हर कोई तालियों के साथ इस प्यारे से कपल को बधाई देते नजर आया। वहीं शिरीन मिर्जा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “हसन की वह सब कुछ जो वह अपने मिस्टर राइट में चाहती थी”।
बता दें शिरीन मिर्जा पिछले एक साल से बिजनेसमैन हसन सरताज को डेट कर रही थीं। इसी साल वेलेंटाइन डे के मौके पर शिरीन ने हसन संग अपने रिश्ते को आफिशियल किया था और कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें हसन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों ने अपने परिवार व दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी।
शिरीन मिर्जा ने ‘ये हैं मोहब्बतें’ में सिम्मी भल्ला के किरदार के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा शिरीन ‘ढाई किलो प्रेम’ और ‘ये कहां गए हम’ जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा शिरीन कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें अनिल कपूर की फिल्म ’24’ भी शामिल है।
Read More: Satyameva Jayate 2 दिव्या खोसला कुमार का नया लुक पोस्टर हुआ रिलीज
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान…