Yogi And Akhilesh Yadav

इंडिया न्यूज

Yogi And Akhilesh Yadav :विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 273 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई वहीं सपा 111 सीटों पर ही सिमट कर हार गई। यूपी में सीएम योगी की फिर से वापसी हुई है। इसके साथ ही आपको बता दें की सीएम योगी के साथ सपा के मुख्य अध्यक्ष अखिलेश यादव का फोटो शोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।(Yogi And Akhilesh Yadav)

Yogi And Akhilesh Yadav

योगी के साथ अखिलेश

इस फोटो में सीएम योगी और अखिलेश यादव सीएम मुलायम सिंह व शिवपाल सिंह यादव के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि चुनाव के बाद अखिलेश अपने चाचा और पिता के साथ योगी जी को बधाई देने पहुंचे थे।(Yogi And Akhilesh Yadav)

फोटो का सच क्या है?

इस फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया गया तो पता चला कि से फोटो काफी पुराना है , इस फोटो को 10 जून 2019 को खिंचा गया था। जब सीएम योगी खुद सपा नेता मुलायम सिंह के घर गये थे और उनसे मुलाकात की थी। उन दिनों ब्लड शुगर बढ़ने के कारण मुलायम सिंह यादव को भर्ती किया गया था। जब वे अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तो सीएम योगी ने उनसे मुलाकात की और अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव भी वहॉँ पहुँचे हुए थे।(Yogi And Akhilesh Yadav)

Read More: Holi Puja 2022: होली के तयोहार पर ग्रहों का महासंयोग होगा लाभकारी

Also Read:Khatkar Kalan Ready for Oath Ceremony of Bhagwant Mann भगवंत मान के शपथ समारोह के लिए खटकड़ कलां तैयार, 10 एकड़ में पंडाल और 100 एकड़ में पार्किंग, 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube