India News (इंडिया न्यूज़),Sanskari Bahu, दिल्ली: हिन्दी सिनेमा जगत के बड़े पर्दे की अभिनेत्रियों की दुनिया जितनी चकाचौंध के इर्द-गिर्द घूमती है। उतनी ही छोटे पर्दे यानी टीवी दुनिया की अभिनेत्रियां चकाचौंध से दूर 5 मीटर की साड़ी लपेटे संस्कारी बहू के किरदार में नजर आती है। भारत में टीवी सीरियल्स और इन बहुओं को देखना लोग कितना पसंद करते हैं? आप इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते है की कुछ शोज एक या दो साल नहीं बल्कि सालों साल तक दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं।
वहीं कई अभिनेत्रियों ने तो अपने रील लाइफ में संस्कारी बहू के किरदार निभा कर खूब नाम कमाने के साथ-साथ दर्शकों को भी इंस्पायर किया है। जिस वजह से फैंस इन बहुओं को इनके अलसी नाम से ज्यादा किरदार के नाम से ही जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी पर सीधी-सादी नजर आने वाली ये संस्कारी ये बहुएं रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं? आज के इस आर्टिकल में हम आपको टीवी की इन संस्कारी और सीधी-साधी दिखने वाली बहुओं ऐसी रियल लाइफ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं,जिनकी हॉटनेस देख आपके होश उड़ जाएंगे और आप हैरान रह जाएंगे।

रुबीना दिलैक (छोटी बहू)

निया शर्मा (एक हजारों में मेरी बहना है)

मौनी रॉय (नागिन)

 Also Read: अजीबो-गरीब बकेट स्टाइल बैग कैरी कर अनन्या ट्रोल हुईं , यूजर्स बोले- “ये बाल्टी लेके कहां जा रही हो”