India News (इंडिया न्यूज), Bike Stunt Viral Video: चलती गाड़ियों पर खतरनाक स्टंट करना आजकल लोगों का शौक बन गया है। जिसे देखो वो खतरों का खिलाड़ी बनकर घूम रहा है। लोग ये भी नहीं सोचते कि अगर चलती गाड़ी से गिर गए तो क्या होगा। ये बेहद खतरनाक है, जिसमें जान जाने का भी खतरा रहता है। हालांकि, फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और तेज रफ्तार से सड़कों पर वाहन दौड़ाते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भड़क गए हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक लड़का चलती बाइक पर दोनों पैर ऊपर करके बैठा है और फिर धीरे-धीरे दोनों हाथ छोड़कर बाइक पर खड़ा हो जाता है। इस दौरान उसके सामने एक बस भी जाती हुई दिखाई देती है, लेकिन फिर भी वो बिल्कुल भी नहीं डरता और खड़ा-खड़ा बस के पास से गुजर जाता है। बाद में वो आराम से बाइक पर बैठ जाता है और ‘लहरिया कट’ करने लगता है। उसकी हरकतों को देखकर लोगों का पारा चढ़ गया है।
Viral Videos: वायरल होने के लिए चलती कार पर दिखाया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल-Indianews
मामला बिहार के समस्तीपुर का बताया जा रहा है। इस बाइक स्टंट वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @ChapraZila नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘यमराज जी अभी सो रहे हैं, इसीलिए मैं बच गया, लेकिन क्या समस्तीपुर पुलिस इसे देख रही है?’ महज 28 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 90 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।
एक यूजर ने लिखा है, ‘ऐसा करके लोग दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं।’ वहीं, समस्तीपुर पुलिस ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘यमराज जी सो सकते हैं, लेकिन समस्तीपुर पुलिस 24*7 जाग रही है! आपके शेयर करने से पहले ही समस्तीपुर पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन कर रील बनाने पर कार्रवाई की है और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत चालान काटा गया है।’
Viral Videos: केरल में बस के अंदर महिला ने दिया बच्ची को जन्म, वीडियो आया सामने-Indianews