Trending Viral Video: अपने सामान्य जीवन में आए दिन सांपों को देखना खास करके उन लोगों के लिए जो गांव या जंगल वाले जगहों पर रहते आम बात हैं। अकसर आपने सांपों को जमीन पर रेंगते, पानी में तैरते और पेड़ पर चढ़ते हुए देखा होगा। लेकिन क्या कभी किसी सांप को हवा में सीधे खड़े होता देखा है? अगर कभी ऐसा कुछ नहीं देखा है तो यह वीडियो आपकों चौंका देगा।

वायरल हुआ वीडियो

बता दें एक पूराना वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को यूट्यूब चैनल Amazing Nature ने पोस्ट किया था, जिसे करीब दो लाख व्यूज और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहा सांप किंग कोबरा, जो बिना किसी सहारे के एकदम सीधा खड़ा हो गया। उसकी लंबाई तमाम लोगों को हैरान कर रही है।

सुशांता नंदा ने 27 फरवरी को पोस्ट किया था वीडियो

बता दें यह वीडियो भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांता नंदा (@susantananda3) ने 27 फरवरी को पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- किंग कोबरा सच में ‘खड़े हो सकते हैं; और एक व्यस्क व्यक्ति की आंखों में देख सकते हैं। जब किसी से उनका सामना होता है तो वे अपने शरीर के एक तिहाई हिस्से को जमीन से ऊपर उठा सकते हैं। इस क्लिप को न्यूज लिखे जाने तक 3 लाख 45 हजार से ज्यादा व्यूज और 6 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने हैरानी से भरी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें – मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर करते हैं बात तो हो जाइए सावधान, कुछ ज़रूरी बातें जिनसे बचा सकते हैं जान