Agra youth drowns in sea Agra News : आगरा के इंजीनियर दीपक मखीजा अपने दोस्तों के साथ नया साल मनाने पुडुचेरी गए थे, लेकिन दोस्तों के साथ समुद्र में मस्ती करते हुए दीपक लहरों में बह गए। दूसरे दोस्त स्थिति की गंभीरता को नहीं पहचान सके और अपने दोस्त का वीडियो बनाते रहे। जबकि दीपक की मौत लहरों में डूबने से हो गई। दीपक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में नववर्ष की खुशियों का मातम छा गया। दीपक के शव को लेने के लिए परिजन पुडुचेरी के लिए रवाना हो गए हैं।
दीपक को अच्छी-खासी पैकेज पर बेंगलुरू में नौकरी मिल गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा के आवास विकास क्षेत्र निवासी दीपक मखीजा एक साल पहले बेंगलुरू में अच्छे पैकेज पर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। घटना के एक दिन पहले दीपक ने अपनी मां से कहा था कि वह अपने पांच दोस्तों के साथ पुडुचेरी घूमने आया है और इसी हफ्ते आगरा लौट जाएगा। दीपक अपने दोस्तों के साथ बाइक से पांडिचेरी पहुंचा था।
दीपक के दोस्तों ने बताया कि जब वह लहरों में डूबने लगा तो उन्होंने आसपास के लोगों से भी मदद मांगी, लेकिन तेज लहर और गहरे पानी के कारण किसी ने मदद नहीं की और उसका दोस्त समुद्र में डूब गया। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि दीपक का परिवार दिल्ली से फ्लाइट से पुडुचेरी के लिए रवाना हो गया है।