केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध की चिंगारी बिहार से चलकर अब ये यूपी, हरियाणा और हिमाचल समेत कई राज्यों तक पहुंच चुकी है। गुरुग्राम में युवाओं ने दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम कर दिया। सड़कों पर बैठे युवाओं का कहना है कि पहले तो सरकार ने भर्तियां नहीं निकाली और अब जो भर्ती निकाली, उससे उनका भविष्य अंधकार में चला जाएगा। उधर, रेवाड़ी में छात्रों ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ डाले और जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।