जोधपुर में पकड़े युवक से हुआ खुलासा
कई सोशल मीडिया ग्रुप में शामिल हो चुकी है पाकिस्तानी महिला जासूस
इंडिया न्यूज, लुधियाना:
पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना की पुलिस ने पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी कर्मी (पीआईओ) महिला की तरफ से स्थानीय एजेंट के जरिए चलाए जा रहे रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ विंग कमाडंर के बयान पर थाना डिवीजन नंबर 6 में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान गांव ऊंची दोंद के रहने वाले जसविंदर सिंह के रूप में की है, जोकि आर्थिक तौर पर मंदी का शिकार है और एक निजी फैक्टरी में काम करता है।
पुलिस ने उक्त कार्रवाई एयर फोर्स इंटेलिजेंस यूनिट जोधपुर की तरफ से मिले खूफिया इनपुट के आधार पर की है। वहां पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिससे उक्त आरोपी का खुलासा हुआ। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद विशेष टीम तैयार की गई थी, जिसमें एडीसीपी सिमरतपाल सिंह ढींढसा, एसीपी पवनजीत, एडीसीपी रूपदिंर कौर भट्टी के अलावा काउंटर इटेंलिजेंस की टीम शामिल थी।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी की पाकिस्तानी महिला के साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, जिसने खुद को बठिंडा की रहने वाली जसलीन बराड़ बताया था। फेसबुक के बाद महिला ने युवक से व्हाट्सएप पर चैट करनी शुरू कर दी। निकटता होने पर महिला के कहने पर आरोपी ने उसको तीन फोन नंबर भी व्हाट्सएप ग्रुप चलाने के लिए उपलब्ध करवाए थे । जांच के दौरान पता चला था कि यह पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी कर्मी जसविंदर सिंह की तरफ से उपलब्ध करवाए गए कोड के जरिए व्हाट्सएप चला रही है और अन्य डिफेंस कर्मियों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश में थी ।
मामले की जांच के दौरान व्हाट्सअप चैट से 7 डिफेंस कर्मियों व पीआईओ के बीच संपर्क होने के बारे में पता चला, जिसको लेकर गहनता से जांच की जा रही है। जांच के दौरान इस बात का भी पता चला कि पीआईओ डिफेंस मुलाजिमों के दो व्हाट्सएप ग्रुपों, वेर्स्टन एमडी मुअचल पोस्टिग और एमईएस इंफ्रामेशन अपडेट में शामिल हो चुकी है और इन ग्रुपों का सदस्य होने के कारण ग्रुपों में चल रही चैट की निगरानी कर रही है और सोशल मीडिया तकनीक के जरिए अन्य कर्मचारियों को अपना सोर्स बनाने या हनी ट्रैप में फंसा सकती है।
Jaswinder Singh को भेज चुकी है रुपए
यह भी पता चला कि इस पीआईओ की तरफ से आरोपी जसविंदर सिंह के आईसीआईसीआई बैंक खाते में फोन पे ऐप के जरिए 10 हजार रुपए भी भेजे गए है, ज कि आरोपी की तरफ से पीआईओ के निर्देश पर यह रकम एक एसबीआई बैक अकाउंट जोकि पूना, महाराष्ट्र से संबधित है को भेजे गए है । जांच के दौरान मिले ओडियो मैसेज से यह भी पता चला कि पीआईओ की तरफ से आरोपी को जयपुर जाने व वहां पर सीडी प्राप्त करने के लिए भी टॉस्क दिया गया था और जिस को लेकर भी जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से अन्य बातों को लेकर भी गहनता से जांच की जा रही है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण की मार झेल रहे राष्ट्रीय राजधानी और…
स्वामी रामभद्राचार्य ने मोहन भागवत के बयान पर जताई नाराजगी India News (इंडिया न्यूज), Chitrakoot:जगद्गुरु…
India News (इंडिया न्यूज), Jagdeep Dhankhar:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को महिला पत्रकार वेलफेयर ट्रस्ट…
Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की शीर्ष…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के अलवर के सबसे बड़े बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय…
Allu Arjun Stampede Case: 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद में पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग…