इंडिया न्यूज:(Armaan Malik): सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई विवाद चलता ही रहता है। वहीं इन दिनों अरमान मलिक नाम पर दो गुटों के बीच जुबानी जंग चल रहे हैं। जिसमें पहले सिंगर अरमान मलिक और दूसरे यूट्यूबर अरमान मलिक है। बता दे इस जंग की शुरुआत तब हुई जब सिंगर अरमान मलिक ने यूट्यूबर पर अपने नाम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। सिंगर ने कहा कि सुबह उठकर वह अरमान मलिक के नाम के आर्टिकल पड़ते हैं और उन्हें इसे पढ़कर नफरत और घिन आती है। इस पर यूट्यूबर ने प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उनकी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक ने भी सिंगर को जवाब दिया है।
यूट्यूबर ने दिया सिंगर को करारा जवाब
सिंगर कि इन आरोपों पर यूट्यूबर अरमान मलिक ने कहा कि उन्होंने किसी भी तरीके से उनके नाम का कोई गलत इस्तेमाल नहीं किया है। एक नाम दो लोगों का हो सकता है। साथ ही यूट्यूबर अरमान मलिक ने कहा कि मैंने कभी भी अपने किसी थंबनेल में उनके फोटो का इस्तेमाल नहीं किया है। क्या उन्होंने अपना नाम पेटेंट करवा रखा है ? वह अपने ट्विटर पर लिख रहा है की उन्हें घिन आती है। लेकिन हम तो उन्हें पसंद भी नहीं करते। मैं अपनी मेहनत से बना हूं अपने दम पर कमाया है। मेरा उनकी तरह बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं है। मैं उनको यही सलाह देना चाहूंगा कि वह लोगों से जलना बंद करें। इसके साथ ही उन्होंने यह तक कह दिया कि उनके गानों में ऐसी कोई क्वालिटी नहीं है कि उनका फैंन बना जाए।
दोनों पत्नियों ने सुनाई खरी-खोटी
वही यूट्यूबर की पहली पत्नी पायल मलिक ने कहा कि इंटरनेट में कई आर्टिकल है जो उनके असली नाम के अलावा भी किसी और नाम से जाने जाते हैं। हर किसी के 2 नाम होते हैं। एक सोशल मीडिया के लिए और एक असल जिंदगी के लिए, साथ ही मैं ये साफ करती हूं कि मेरे पति का नाम अरमान मलिक उनके फेमस होने से पहले से है। वही यूट्यूबर की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने कहा कि मेरे पति ने उनका नाम किसी भी गलत चीज के लिए इस्तेमाल नहीं किया है और ना ही हमने कभी उनकी तस्वीर को अपनी किसी वीडियो में यूज़ किया है। हम तो अपनी वीडियोस में अक्सर अपने परिवार और अपनी ही बातें किया करते हैं इसीलिए लोग हमें पसंद करते हैं।