India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: इंटरनेट पर एक यूट्यूबर का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में हैदराबाद के यूट्यूबर को बाइक के पीछे बैठकर नोटों के बंडल हवा में उछालते हुए देखा जा सकता है, जिससे व्यस्त सड़क पर अफरा-तफरी मच जाती है। इस वीडियो को सुधाकर उडुमुला @sudhakarudumula ने X पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यूट्यूबर्स और इंस्टाग्रामर्स द्वारा ट्रैफिक में पैसे फेंकने के लापरवाह स्टंट ने हैदराबाद में आक्रोश फैला दिया है।’ घटना के बारे में बताते हुए यूजर ने लिखा, ‘साइबराबाद पुलिस, क्या आप कृपया कार्रवाई करेंगे?’
कौन है ये यूट्यूबर?
यूट्यूबर की पहचान पावर हर्षा के रूप में हुई है, जो ऑनलाइन “its_me_power” नाम से जाना जाता है। उसने कम से कम तीन ऐसे ही वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उसे भारी ट्रैफिक में हवा में पैसे फेंकते हुए देखा जा सकता है।
7 पीढ़ियों तक खत्म नहीं हो सकता पैसा, जिन लोगो की हथेली पर पाया जाता हैं ये निशान?
यूजर्स की आई प्रतिक्रियाएं
यूट्यूबर द्वारा किए गए स्टंट की निंदा करते हुए एक यूजर ने X पर लिखा, ‘उसे माफी मांगने वाला वीडियो बनाकर अपने चैनल पर पोस्ट करने के लिए कहा जाना चाहिए, फिर कुछ दिनों बाद चैनल को पूरी तरह से हटा दिया जाना चाहिए।’
एक अन्य ने लिखा, ‘इन लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जानी चाहिए.. इनके यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के साथ-साथ बैंक अकाउंट भी फ्रीज कर देना चाहिए।’ वहीं एक तीसरे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘पता नहीं हैदराबाद पुलिस इन यूट्यूबर्स पर क्यों दया दिखा रही है जो शांतिपूर्ण माहौल को खराब कर रहे हैं और यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। क्या अब तक इनके खिलाफ कोई मामला दर्ज हुआ है?’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘अगर उन्होंने मेहनत से पैसा कमाया होता तो वे ऐसा कभी नहीं करते। ऐसे स्टंट देखना बहुत दुखद है।’
नहीं बच पाएंगे क्रिकेटर शाकिब अल हसन! बांग्लादेश में इस वजह से हत्या का केस दर्ज, जानें पूरा मामला