India News (इंडिया न्यूज़), Elvish yadav in Money Laundering case: यूट्यूबर एल्विश यादव आए दिन अपने बेबाक बयान और मनकही बातें बोलने के लिए खबरों में बने रहते है। इससे पहले यूट्यूबर का नाम सांप के जहर को नशे के तौर पर इस्तेमाल करने पर हिरासत में लिया गया था। अब हाल ही में इससे जुड़े और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लखनऊ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में पेश होते देखा गया है। यह मामला इसी साल मई में दर्ज किया गया था। एजेंसी ने उन पर धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत आरोप लगाए थे।
भारतीयों से भी बदतर हैं अमेरिकी…, कमला हैरिस को ‘कॉल गर्ल’ कहने पर खौल उठा Kangana Ranaut का खून
ED ऑफिस पहुंचे यूट्यूबर Elvish yadav
समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, एल्विश यादव को पहले इस महीने की शुरुआत में लखनऊ में ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था, हालांकि, उन्होंने अपनी विदेश यात्रा और काम के कारण पेश होने में देरी की मांग की थी। फिर उन्हें 23 जुलाई को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। अब हाल ही में, ईडी के अधिकारियों ने कथित तौर पर एल्विश यादव से जुड़े सिंगर राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया से भी पूछताछ की थी। इसके साथ ही बता दें की यूट्यूबर ED ऑफिस पहुंच चुके है।