Yuvraj Hans and Prabh Gill New Song
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
पंजाबी गानों और इनकी धमाकेदार धुन को लेकर फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। आए दिन नए नए पंजाबी गाने रिलीज होते हैं और फैंस इन पर खूब प्यार लुटाते हैं। अब जाने माने पंजाबी स्टार युवराज हंस और प्रभ गिल का नया गाना मन जा वे यारा मेरिया रिलीज हो गया है।
नया पंजाबी गाना मन जा वे यारा मेरिया कुल 6 दोस्तों की कहानी है। कैसे सबसे कॉलेज फ्रेंड होते हैं और बाद में लड़ाईयां इन्हें दूर कर देती है। हालांकि गाने में दिखाया गया है कि कैसे सच्चे दोस्त फिर मिलते हैं। युवराज हंस के गाने मन जा वे यारा मेरिया को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। गाने में म्यूजिक आकाश जंदू ने दिया है और इसके बोल रास ने लिखे हैं। गाने में कलाकारों का अंदाज काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि इस गाने को कितने बड़े स्केल पर फिल्माया गया है।