India News (इंडिया न्यूज),Kanika Katiyar, Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रही है। पूरे देश में नार्थ से साउथ तक ईस्ट से वेस्ट तक पार्टी के बड़े नेता चुनावी प्रचार में जुटे है।
बता दें कि शुक्रवार को 102 सीटों पर पहले चरण का मतदान आज हुआ। इन 102 सीटों में से 56 सीटें कांग्रेस लड़ रही है। बाक़ी सहयोगियों के कोटे में है। कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारक नेताओं के लिए उड़नखटोलों की व्यवस्था करके पूरी ताक़त झोंक दी है।
कांग्रेस ने किराये पर लिए 8 हेलिकाप्टर
वहीं, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन बड़े विशेष विमान, चार छोटे विमान और आठ हेलिकॉप्टर किराए पर लिए है। तीन बड़े विशेष विमान का इस्तेमाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगें , पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी की रैलियों के लिए हो रहा है। वही गांधी परिवार के बाद सबसे ज्यादा मांग कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट के लिए आ रही है।
छोटे विमान के सहारे सचिन पायलट
दरअसल, छोटे विमान और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करके सचिन पायलट कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। राजस्थान से लेकर, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पंजाब और केरल तक सचिन पायलट अभी तक कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए रैलियां कर चुके है।राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे है। कांग्रेस ने पूरे देश को चार ज़ोन में बाँटकर वहाँ हेलिकॉप्टर की व्यवस्था कर रखी है। ताकि जहां विशेष विमान जहां तक पहुँच जाए फिर भी उसके आगे जाना हो तो हेलिकॉप्टर की मदद ली जा सके।
किसे मिला कौन सा हेलीकॉप्टर?
- 8 हेलीकॉप्टर – हैदराबाद या देश के अलग अलग हिस्सों में जरूरत के हिसाब से रखे जाते हैं, जहां विमान के बाद हेलीकॉप्टर की जरूरत हो।
- 4 छोटे विमान (सचिन पायलट, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार,अलका लांबा, महासचिव)
- 3 बड़े विमान (राहुल, प्रियंका, खरगे, सोनिया, केसी वेणुगोपाल)
देश Lok Sabha Election 2024: कहां पड़े कितने मत, जानें 21 राज्यों का वोटिंग प्रतिशत