India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Result 2024: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के परिणाम का रुझान आने के बाद फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी झूठी साबित हुई है। दरअसल, चुनाव नतीजे आने से पहले फलोदी सट्टा बाजार ने भविष्यवाणी की थी कि यूपी में बीजेपी 65 से 70 सीटें जीत सकती है। वहीं समाजवादी पार्टी 10 से 15 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकती हैं। हालांकि, जब गिनती शुरू हुई तो तस्वीर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी से बिल्कुल उलट रही।

सपा ने 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

बता दें कि, यूपी में अखिलेश यादव की सपा ने 37 सीटों पर बढ़त कायम की है। अगर रुझान नतीजों में बदल जाते हैं तो 25 साल बाद यह अखिलेश का सबसे अच्छा प्रदर्शन साबित होगा। समाजवादी पार्टी ने इससे पहले 1999 के आम चुनावों में 41 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी, फिर साल 2004 में सपा के 36 सासंद और 2009 में 23 सासंद जीते थे। इसके बाद 2014 और 2019 में बीजेपी की लहर में सपा के खाते में सिर्फ 5 सीटें ही आई थीं। ऐसे में इस बार अगर सपा को 37 सीटें मिलती हैं तो यह अखिलेश यादव की बड़ी सफलता होगी।

Lok Sabha Result 2024: बीजेपी के काम नहीं आए राम! फैजाबाद से लल्लू सिंह की करारी हार -IndiaNews

Lok Sabha Result 2024: बीजेपी के काम नहीं आए राम! फैजाबाद से लल्लू सिंह की करारी हार -IndiaNews