India News (इंडिया न्यूज),Bihar Politics: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा करके कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। वहीं, समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की प्रशंसा किए। दूसरी ओर यूपीए की सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसके कार्यकाल में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न क्यों नहीं मिला?
बता दें कि नीतीश ने वंशवाद पर इसारा करते हुए कहा कि इन दिनों बहुत से लोग राजनीति में अपने परिवार को आगे बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, लेकिन कर्पूरी जी ने अपने जीवन में कभी ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा, “कर्पूरी ठाकुर के नहीं रहने के बाद उनके उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को हमने बनाया। हमने भी कर्पूरीजी से सीखकर परिवार में किसी को नहीं बढ़ाया। हम हमेशा दूसरे को बढ़ाते हैं।”
दिलचस्प बात यह है कि नीतीश के गठबंधन सहयोगी राजद ने कर्पूरी की जन्मशती मनाने के लिए यहां एक अलग समारोह का आयोजन किया, जिसे इसके प्रमुख लालू प्रसाद और उनके बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने संबोधित किया।
विश्लेषकों ने वंशवादी राजनीति पर नीतीश की टिप्पणियों की व्याख्या करते हुए सहयोगी लालू प्रसाद के अप्रत्यक्ष संदर्भ के रूप में की, जिनकी राजनीति में ‘परिवारवाद’ को बढ़ावा देने के लिए आलोचना की गई है। फिलहाल लालू के परिवार के पांच सदस्य सक्रिय राजनीति में हैं। जबकि उनकी पत्नी राबड़ी देवी एमएलसी हैं और पूर्व में सीएम रह चुकी हैं, उनकी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती सांसद हैं। लालू-राबड़ी के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव मौजूदा सरकार में मंत्री हैं।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज), Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार…
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…