India News (इंडिया न्यूज),Bihar Politics: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा करके कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। वहीं, समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की प्रशंसा किए। दूसरी ओर यूपीए की सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसके कार्यकाल में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न क्यों नहीं मिला?
बता दें कि नीतीश ने वंशवाद पर इसारा करते हुए कहा कि इन दिनों बहुत से लोग राजनीति में अपने परिवार को आगे बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, लेकिन कर्पूरी जी ने अपने जीवन में कभी ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा, “कर्पूरी ठाकुर के नहीं रहने के बाद उनके उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को हमने बनाया। हमने भी कर्पूरीजी से सीखकर परिवार में किसी को नहीं बढ़ाया। हम हमेशा दूसरे को बढ़ाते हैं।”
दिलचस्प बात यह है कि नीतीश के गठबंधन सहयोगी राजद ने कर्पूरी की जन्मशती मनाने के लिए यहां एक अलग समारोह का आयोजन किया, जिसे इसके प्रमुख लालू प्रसाद और उनके बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने संबोधित किया।
विश्लेषकों ने वंशवादी राजनीति पर नीतीश की टिप्पणियों की व्याख्या करते हुए सहयोगी लालू प्रसाद के अप्रत्यक्ष संदर्भ के रूप में की, जिनकी राजनीति में ‘परिवारवाद’ को बढ़ावा देने के लिए आलोचना की गई है। फिलहाल लालू के परिवार के पांच सदस्य सक्रिय राजनीति में हैं। जबकि उनकी पत्नी राबड़ी देवी एमएलसी हैं और पूर्व में सीएम रह चुकी हैं, उनकी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती सांसद हैं। लालू-राबड़ी के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव मौजूदा सरकार में मंत्री हैं।
यह भी पढ़ेंः-
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…