India News(इंडिया न्यूज), Brij Bhushan Sharan Singh: पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने मनकापुर के मंगल भवन पहुंचे कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने टिकट मिलने में देरी के लिए पत्रकारों को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा कि टिकट मेरी चिंता है। आप लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप लोगों की वजह से ही मेरा टिकट घोषित नहीं हो पा रहा है। मैं भारतीय जनता पार्टी से बड़ा नहीं हूं। हो सकता है कि मेरे टिकट के पीछे पार्टी की कोई रणनीति हो।
मुस्लिम समुदाय से मुलाकात के सवाल पर दिया जवाब
मुसलमानों से मिलने के सवाल पर सांसद ने कहा कि मुसलमानों से मिलना और उनके घर जाकर ईद मनाना कोई गुनाह नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीति को हिंदू-मुसलमान तक न ले जाएं। मैंने कभी भी धर्म और मजहब के आधार पर राजनीति नहीं की। मैं वह व्यक्ति हूं जिसे 1989 में समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया था। मैं वह व्यक्ति हूं, जिसे अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के बाद सबसे पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
उन्होंने आगे कहा कि मैं उस समय भी मुसलमानों के यहां जाता था और आज भी जा रहा हूं। स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जब तक जीवित रहे, उनसे मेरे अच्छे संबंध थे। उन्होंने हर बात को राजनीति से न जोड़ने की अपील की। मैं समाज को जाति, धर्म, संप्रदाय में बांटकर राजनीति नहीं करता।