India News (इंडिया न्यूज), Election Duty Exemption: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर पारा हाई है। इस बीच लखनऊ में चुनाव ड्यूटी का प्रशिक्षण नहीं लेने वाले 93 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुपालन में कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार के आदेश के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मतदान कर्मचारियों के लिए दूसरा प्रशिक्षण सत्र आज जयनारायण (केकेसी) पीजी कॉलेज में आयोजित किया गया।
चुनाव ड्यूटी के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य
बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य है। वहीं उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी. 13 मई को होने वाले चौथे चरण में शाहजहाँपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराईच में मतदान होगा।
Gaza Ceasefire: गाजा में कभी भी युद्धविराम संभव, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया खुलासा -India News
Yahya Sinwar: राफा में नहीं है हमास नेता याह्या सिनवार, सुरंगों में छिपे होने की आशंका -India News